Sawan 2024 : दस बार शिव का किरदार निभा चुका है ये टीवी का चाणक्य, देखते ही लोग कर लेते हैं प्रणाम

सावन की शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर भगवान शिव की पूजा की जाती है. भोलेनाथ के मंदिर के बाहर हमें शिव भक्तों की लंबी कतार देखने मिलती है. बचपन से ही हमें शिव भगवान की कहानियां सुनाई गई हैं. टीवी पर लगभग हर मायथोलॉजिकल सीरियल में हमने भगवान शंकर को देखा है और हमेशा से ही मेकर्स बड़ी सावधानी से इस किरदार की कास्टिंग करते हैं. लेकिन टीवी की दुनिया में एक एक्टर ऐसे हैं कि उन्होंने भगवान शिव को पर्दे पर कुछ इस तरह से पेश किया कि उन्हें कई सालों तक सिर्फ महादेव का किरदार ही ऑफर किया गया और वो एक्टर हैं तरुण खन्ना.
तरुण खन्ना अब तक 10 बार भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं. दरअसल एक नेगेटिव किरदार के साथ तरुण ने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन 9 साल ‘संतोषी माता’ में निभाया भगवान शिव का किरदार उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. आज 9 साल बाद भी तरुण सोनी टीवी के सीरियल ‘श्रीमद रामायण’ में भगवान शंकर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्होंने कर्मफल दाता शनि, परमावतार श्रीकृष्ण, राधा कृष्ण, राम सिया के लव कुश, नम:, देवी आदि पराशक्ति, जय कन्हैया लाल की जैसे कई सीरियल में भी शिव भगवान का किरदार निभाया है.

View this post on Instagram

A post shared by Prahlad upadhyay (@upadhayayprahlad)

लोग करते हैं प्रणाम
जब भी तरुण लोगों से मिलते हैं तब ज्यादातर लोग उन्हें उनके भगवान शिव के किरदार के लिए जानते हैं. वैसे उनका चाणक्य का किरदार भी लोगों ने खूब पसंद किया और यही वजह है कि एक समय था, जब तरुण लोगों के बीच जाते थे तब वो उन्हें प्रणाम करते थे. इस दौरान उन्होंने कई अलग किरदार करने की भी कोशिश की. कलर्स टीवी के शिव-शक्ति में उन्होंने इंद्र का किरदार भी निभाया था. लेकिन पब्लिक चॉइस को मद्देनजर रखते हुए श्रीमद रामायण में तरुण को फिर एक बार भगवान शिव की भूमिका के लिए कास्ट किया गया.
10 बार निभा चुके हैं शिव जी का किरदार
एक साल पहले इस बारे में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में तरुण ने कहा था कि पिछले सात साल से मैं शिव जी का किरदार निभा रहा हूं. अब तक मैंने 10 बार ये किरदार निभाया है. भोलेनाथ से जुड़ी लगभग सभी कहानियां मैंने अलग-अलग सीरियल के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश की हैं. यानी अब से आने वाले शो में शिव भगवान के बारे में जो कुछ भी दिखाया जाएगा, उसे मैंने पहले ही 10 बार किया है. अब ऐसे में शिव जी के बारे में दिखाने के लिए मेरे पास कुछ भी नया नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Aishwarya Raj Bhakuni (@aishwaryarajbhakuni)

नहीं दिखा सकते हर बार नए शिव जी
इस बारे में उदाहरण देते हुए तरुण बोले कि अगर किसी सीरियल में शिव जी हलाहल पीते हुए नजर आएंगे तो मुझे वैसे ही रिएक्ट करना होगा, जैसे मैंने इस सीन में पहले ही रिएक्ट किया था. जब सती की मौत दिखाई जाएगी, तब मुझे वैसे ही रोना पड़ेगा जैसे मैं रोता आया हूं. जाहिर सी बात है, ऐसे सीन में कुछ अलग करने का स्कोप ही नहीं है. मैं अपने अंदर सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए नए इमोशंस तो नहीं ला सकता. चाहकर भी मैं इस मामले में कुछ नहीं कर सकता. इसलिए मेरी कोशिश रहती है कि मैं कुछ और किरदारों के जरिए भी दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश करूं. हालांकि मैं जानता हूं कि लोग मुझे इस किरदार में देखना चाहते हैं और मेरे लिए ये गर्व की बात है और मैं उनकी भावनाओं का हमेशा सम्मान करूंगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *