Sawan 2024 : सावन में हाथों पर लगाएं सुंदर शिव-पार्वती मेहंदी डिजाइंस, हर कोई करेगा तारीफ
सावन का महीने में आप इस मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं. जिसमें एक साथ पर भगवान शिव और माता पार्वती की आकृति के साथ ही शिवलिंग साथ ही त्रिशूल दिखाया गया है. वहीं दूसरे साथ पर नंदी जी, शिवलिंग, त्रिशूल और डमरू का चित्र भी बनाया है. ( Credit : sakshiphuge_mehendi )अगर आप सिंपल मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहती हैं. तो आप इस तरह का डिजाइन कॉपी कर सकती हैं. इसमें शिवलिंग और नाग का चित्र बनाए गए हैं. साथ ही साथ पर ॐ लिखा है. ये बहुत ही सिंपल है. इसे आप आसानी से लगा सकती हैं. ( Credit : sona_nails_mehendi )ये मेहंदी डिजाइन भी बहुत सिंपल और लगाने में आसान है. इसमें उंगलियों पर मटका, शिव जी के तिल का आकार, शिवलिंग, बेल पत्र और ॐ बनाया गया है. साथ ही इसमें हाथ पर त्रिशूल और डमरू के साथ भगवान शिव का नाम लिखा गया है. ( Credit : sona_nails_mehendi )मेहंदी का ये डिजाइन भी बहुत सिंपल और आसानी से लगने वाला है. इसमें एक हाथ पर ॐ नमः शिवाय लिखा है साथ ही त्रिशूल और डमरू बनाया है और उंगलियों पर ॐ लिखा है. वहीं दूसरे हाथ पर केदारनाथ मंदिर का चित्र बनाया है और उंगलियों पर हर हर महादेव लिखा है. ( Credit : simr.an2756 )अगर आप भरा हाथ मेहंदी डिजाइन लगाना चाहती हैं तो आप इस तरह का कुछ ट्राई कर सकती हैं. इसमें एक हाथ पर माता पार्वती और भगवान शिव का चित्र बनाया है और वहीं दूसरे हाथ पर शिव पार्वती लिखकर आसपास सुंदर डिजाइन बनाया है. ( Credit : aishamehendiartist )