Sawan 2024: URI वाले मोहित रैना से लेकर अरुण गोविल तक, वो एक्टर्स, जो भगवान शिव का रोल करके छा गए

हमारे देश में हर त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. आज सावन का पहला सोमवार है और सावन के महीने में देशभर में महादेव की आराधना की जाती है. शिव भगवान पर सालों से कई सारे टीवी सीरियल बनते आ रहे हैं और इन सभी टीवी सीरियल में शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. तो आइए एक नजर डालते हैं उन एक्टर्स पर जिन्होंने शिव भगवान का किरदार निभाते हुए ऑडियंस का दिल जीत लिया.
मोहित रैना
जब हम भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को याद कर रहे हैं तब सबसे पहले मोहित रैना के बारे में बात होनी चाहिए. उनके टीवी सीरियल ने टीआरपी के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिए थे. दरअसल चैनल स्टार वन को बंद करने के बाद स्टार नेटवर्क ने लाइफ ओके चैनल की शुरुआत की थी और इस चैनल पर ऑन एयर होने वाले चंद शो में से पहला शो था ‘देवों का देव महादेव.’ ‘देवों का देव महादेव’ सीरियल में मोहित रैना ने महादेव की भूमिका निभाई थी और मौनी रॉय इस सीरियल में मां सती का किरदार निभा रही थीं. इस शो की हाईएस्ट टीआरपी थी 8.8, यानी रुपाली गांगुली के नंबर वन शो अनुपमा से मोहित रैना के इस शो की रेटिंग लगभग 3 गुना ज्यादा थी.

हिमांशु सोनी
टीवी सीरियल ‘नीली छतरी वाले’ में भगवान शिव का किरदार निभाकर हिमांशु सोनी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली. लोगों ने इनके भगवान शिव के किरदार को खूब सराहा.
अमित मेहरा
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमित मेहरा ने ‘महाभारत’ और ‘ संकट मोचन महाबली हनुमान’ इन दो सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाया था. इस सीरियल के बाद उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होने का मौका मिला.
अरुण गोविल ने भी निभाई थी भगवान शिव की भूमिका
गुरमीत चौधरी
गुरमीत चौधरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा हैं. सीरियल रामायण से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गुरमीत ने भी अपने करियर में कई बार महादेव की भूमिका निभाई है.
संतोष शुक्ला
टेलीविजन पर आने वाले मशहूर सीरियल ‘जय जय शिव शंकर’ में संतोष शुक्ला ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. संतोष शुक्ला को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में भी देखा गया था.
समर सिंह
दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ओम नमः शिवाय’ को ऑडियंस ने खूब प्यार किया. इस सीरियल में एक्टर समर सिंह ने महादेव का किरदार निभाया था. 27 साल पहले ऑन एयर हुए इस शो को लोग इतना पसंद करने लगे थे कि वो समर सिंह को सच में भगवान शिव का रूप मानकर उनकी पूजा करते थे.
कई माइथोलॉजिकल किरदार निभा चुके हैं हिमांशु सोनी
सौरभ जैन
वैसे तो सौरभ जैन ने भगवान कृष्ण का किरदार भी निभाया है. आज भी लोग उन्हें कृष्ण के किरदार से ही जानते हैं. लेकिन सीरियल ‘महाकाली – अंत ही आरंभ है’ में सौरभ, भगवान शिव का किरदार निभाते हुए नजर आए. उनकी इस भूमिका को भी लोगों ने बहुत पसंद किया.
सुनील शर्मा
टीवी सीरियल ‘श्री गणेश’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुनील शर्मा ने छोटे पर्दे पर महादेव की भूमिका को दो बार निभाया है. सीरियल ‘श्री गणेश’ के साथ उन्होंने सीरियल ‘जय मां वैष्णो देवी’ में भी भगवान शिव की भूमिका निभाई है.

अरुण गोविल
टीवी सीरियल ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. सीरियल रामायण के बाद अरुण गोविल टीवी सीरियल ‘शिव की महिमा’ में भगवान शिव की भूमिका में नजर आए थें. उनके इस किरदार को भी लोगों ने खूब प्यार किया.
यशोधन राणा
धीरज कुमार से टीवी सीरियल ‘ओम नमः शिवाय 2’ मैं यशोधन राणा ने शंकर भगवान की भूमिका निभाई थीं. समर सिंह की तरह यशोधन के किरदार को भी लोगों ने बहुत पसंद किया. एक इंटरव्यू में इस सीरियल के क्रेज के बारे में बात करते हुए यशोधन राणा ने कहा था कि ये सीरियल लोगों को इतना पसंद था कि वो अपने काम को छोड़कर इस सीरियल को देखने बैठ जाते थें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *