Sawan Wishes: कागज की कश्ती…बचपन की यादें, इन कोट्स से अपनों को कीजिए सावन विश

सावन के महीने में न सिर्फ हर तरफ लोग भक्ति में डूबे दिखते हैं, बल्कि ये महीना नेचर को सेलिब्रेट करने का खास मौका होता है. बारिश की गिरती बूंदे जब धरती को छूती हैं तो सूखे पेड़-पौधों में भी जान आ जाती है. उमस भरी गर्मी के बाद बारिश भरा ये महीना इंसानों से लेकर पशु-पक्षियों के लिए भी काफी राहत लेकर आता है. 22 जुलाई 2024 से सावन के महीने की शुरुआत हो रही है. इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए कुछ कोट्स के साथ करीबियों और दोस्तों को सावन विश कर सकते हैं.
सावन का महीना गर्मी के बाद सुकून लेकर आता है. इस महीने से सभी की बचपन की यादें भी जुड़ी होती हैं, इसलिए ये महीना बेहद खास होता है. इस महीने को हर कोई अपनी तरह से सेलिब्रेट करता है. अगर घर या दोस्तों से दूर हैं या फिर ऑनलाइन विश करना है तो यहां दिए गए सावन के कुछ कोट्स को यूज कर सकते हैं.

बिजली कड़की, घिर आए काले बादल । रिमझिम-रिमझिम अंगना में बरसी फुहार । जिंदगी में भी ऐसे ही हो खुशियों की बरसात । मुबारक हो आपको ये सावन की सौगात ।
मोर नाचे, कोयल गाए, बादल हैं घिर आए । हरियाली से जैसे दुल्हन सी सजी है धरती । रिमझिम बारिश में मन को भाए ये बहार । सावन का ये महीना जिंदगी में लाए खुशियों की बयार
सावन अपने साथ लाया है बारिश की फुहार । गिरती हैं बूंदे जैसे, चलती हैं सुहानी हवाएं। वैसे ही आपकी जिंदगी में रहे खुशियों की बहार। हैप्पी सावन।।
बचपन की यादें ताजा कर देता है सावन । मोहब्बत की नई कहानियां लिख देता है सावन । इस सावन आपको भी मिल जाए कोई मनभावन । हैप्पी सावन 2024।।
बादलों के बीच मन को भाती है सूरज का लाली । बारिश गिरते ही मिट्टी की भीनी खुशबू है आती । सावन की रुत में हवाएं तन-मन को हैं छू जाती । फूलों की तरह आपका जीवन भी महक उठे। इस सावन यही है दुआ है हमारी।।
चहचहाते पक्षी, रंग-बिरंगे फूल, लहराती हवा । सावन आते ही जैसे बढ़ जाती है प्रकृति में सुंदरता । ऐसे ही आपके रिश्तों में बढ़ जाए मधुरता । हैप्पी सावन ।।
कागज की कश्ती, गरम पकौड़े…बचपन की याद । सावन के खट्टे-मीठे पल हैं कई रिश्तों की बुनियाद । आपके रिश्ते बने रहें मजबूत, बढ़ता रहे प्यार । मुबारक हो आपको सावन का त्योहार।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *