Scalp Dandruff: डैंड्रफ से मिल जाएगी छुट्टी! बस ये 4 आसान टिप्स को कर लें फॉलो
Scalp Dandruff: बारिश के मौसम में स्कैल्प का खासा ध्यान रखने की जरूरत होती है. ज्यादा नमी के चलते सिर में रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. इस मौसम में स्कैल्प इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है. आपको बता दें कि स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्या फंगस के कारण होती है. रूसी की समस्या आपको कहीं भी शर्मिंदा कर सकती है.
सिर की ठीक तरह से सफाई नहीं होने पर डैंड्रफ की समस्या होने का रिस्क ज्यादा होता है. अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो बालों के झड़ने की दिक्कत भी हो सकती है. इस समस्या से बचने के लिए आपकुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि डैंड्रफ की छुट्टी करने वाले आसान स्टेप्स के बारे में…
शैंपू का चुनाव
स्कैल्प से डैंड्रफ खत्म करने के लिए सही शैंपू का चुनाव करना जरूरी है. आपको जिंक पाइरिथियोन, सैलिसिलिक एसिड या फिर सेलेनियम सल्फाइड और केटोकोनाजोल वाले शैंपू का ही इस्तेमाल करना चाहिए. हफ्ते में दो बार इन शैंपू से सिर धोएंगे तो डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा.
सिर रखें साफ
सिर में डैंड्रफ की समस्या तभी बढ़ेगी, जब स्कैल्प साफ नहीं होगी. ऐसे में साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कुछ लोग ऑयलिंग करने बाद सिर नहीं धोते हैं. अगर आप ज्यादा दिनों तक ऐसा करते हैं तो भी डैंड्रफ होने की संभावना है. हफ्ते में दो बार सिर को जरूर धोएं.
नीम है फायदेमंद
नीम का इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता है. लेकिन ये रूसी को कंट्रोल करने के लिए भी काफी फायदेमंद है.इसके लिए सबसे पहले नीम की ताजी पत्तियों को उबाल लें. फिरइन पत्तियों को उबालने के बाद पीस लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर 10 मिनट के लिए लगाएं.
नींबू का रस और नारियल तेल
रूसी को भगाने के लिएनींबू का रस और नारियल तेल भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे लगाने से डैंड्रफ की छुट्टी हो जाएगी. इसके लिए चम्मच नारियल तेल लें और इसे 2 चम्मच नींबू के रस मिला लें.इसे हल्के हाथों से अपने बालों पर मसाज करें. करीब 20 मिनट बाद अपने बालों को साफ कर लें.