स्कूलों में फिर हुआ छुट्टी का ऐलान, इस तारीख तक रहेंगे बंद, बच्चे चेक कर लें पूरी डिटेल
ठंड में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन ने एक बार फिर से स्कूलों को ठंड और शीतलहर के चलते बंद करने का आदेश जारी किया है. यह फैसला नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों के लिए लिया गया है. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर छह जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के सभी मान्यताप्राप्त विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है.
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के चलते समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं कक्षाओं तक के बच्चों के वास्ते छह जनवरी तक अवकाश करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी स्कूलों के लिए है. नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
8 जनवरी को खुल सकते हैं स्कूल
क्लास नर्सरी से लेकर 8वीं तक के स्कूल अब 8 जनवरी, सोमवार से खुल सकते हैं. अभी स्कूलों को 6 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है, जबकि 7 जनवरी को रविवार होने के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में 8 जनवरी को ही स्कूलों के फिर से खुलने की उम्मीद है. हालांकि स्कूल तभी खोले जाएंगे जब मौसम सामान्य होगा. अगर ठंड और कोहरे का असर बढ़ता है तो फिर से स्कूलों की छुट्टी आगे की तारीखों के लिए बढ़ाई जा सकती है.
स्कूल टाइमिंग में बदलाव
गौतमबुद्ध नगर जिले के अंतर्गत आने वाली 9वीं से 12वीं तक की सभी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. अब नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित किए जा सकते हैं.