SCO vs NAM: स्कॉटलैंड ने नामीबिया को T20 में पहली बार दी मात, पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी पीछे छोड़ा
टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसे पांच-पांच के 4 ग्रुप में बांटा गया है. गुरुवार 6 जून को ग्रुप बी की दो टीमें स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच बारबडोस में मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में स्कॉटलैंड की टीम ने नामीबिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने एक बड़ी सफलता हासिल की. उसने टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पहली बार नामीबिया को हराया है. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे स्कॉटलैंड ने 9 गेंद रहते हुए 5 विकेट से चेज कर लिया.
नामीबिया की ऐसे हुई हार
नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन ही बनाए थे लेकिन इतने रन में ही उसने स्कॉटलैंड के पसीने छुड़ा दिए. इसे चेज करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को 11 ओवर में 73 के स्कोर पर ही चार झटके लग गए थे. अब उसे 9 ओवर में 83 रनों की जरुरत थी, जो मुश्किल लग रहा था. इसके बाद कप्तान रिची बेरिंग्टन ने माइकल लीस्क के साथ मिलकर शानदार 74 रनों की साझेदारी की, जिससे मैच आसान हो गया.
हालांकि लीस्क 17 गेंद में 35 रनों की तेज पारी खेलकर आउट हो गए लेकिन कप्तान बेरिंग्टन ने 35 गेंद में 47 रन बनाकर नॉट आउट रहे और इस चेज को अंजाम दिया. इस तरह दोनों मैच के हीरो बन गए. माइकल लीस्क ने पहले शानदार गेंदबाजी की और 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट भी चटकाया. अंत में चेज करने के दौरान बल्ले से भी योगदान दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया,इंग्लैंड, नामीबिया और ओमान भी है. नामीबिया को हराने के साथ ही उसके 3 अंक हो गए हैं. अब उसने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत बाकी टीमों को पीछे छोड़ दिया और पॉइंट्स पर टॉप पर चली गई है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अभी एक-एक मुकाबले खेले हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को हराया था और 2 पॉइंट के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का मैच बारिश में धुल गया था, जिससे उसे एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा था और फिलहाल चौथे नंबर पर बनी हुई है. स्कॉटलैंड से हारने वाली नामीबिया 2 मैच में 2 पॉइंट के साथ तीसरे और ओमान पांचवें नंबर पर है.