भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में किये दो अहम बदलाव, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

भारत दौरे की इंग्लैंड ने जबरदस्त शुरुआत की और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मात देकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना रखी है। अब बारी दूसरे मुकाबले की है, जिसकी शुरुआत 2 जनवरी से विशाखापट्नम में होनी है। सीरीज के दूसरे मैच के लिए गुरुवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया और हैदराबाद टेस्ट खेलने वाली टीम में दो बदलाव किये हैं। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की वापसी हुई है। वहीं, ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भी मौका मिला है, जो अपना डेब्यू करते नजर आएंगे।जेम्स एंडरसन का चयन पहले टेस्ट में नहीं हुआ था और तब कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठाये थे। हालाँकि, अब दूसरे मैच में उनकी वापसी हुई है और वह मार्क वुड को रिप्लेस करेंगे, जो हैदराबाद में इंग्लैंड की प्लेइंग XI में एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में नजर आये थे। दूसरे मैच में भी इंग्लिश टीम ने एक ही तेज गेंदबाज को मौका दिया है लेकिन इस बार यह भूमिका एंडरसन निभाएंगे।

वहीं, शोएब बशीर पहले मैच में डेब्यू करने की संभावना से चूक गए थे, क्योंकि उनका पासपोर्ट सम्बन्धी काम पूरा नहीं हो पाया था और इसी वजह से उन्हें वापस यूके लौटना पड़ा था। हालाँकि, अब वह टीम के साथ जुड़ गए हैं और दूसरे मैच में नजर जैक लीच की जगह खेलेंगे। लीच को हैदराबाद में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी और इसी वजह से वह मुकाबले से बाहर हो गए हैं।इन दो बदलावों के अलावा इंग्लैंड ने प्लेइंग XI में कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया और उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा, जो पहला टेस्ट खेले थे। इंग्लैंड का प्रयास दूसरे मैच में भी जबरदस्त खेल दिखाने का होगा और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *