Sector 36 Trailer: विक्रांत मेसी का सीरियल किलर अवतार, निठारी कांड की याद दिलाएगी ये फिल्म

12th Fail से फैन्स का दिल जीतने वाले एक्टर विक्रांत मैसी की अगली फिल्म ‘सेक्टर 36’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को लेकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. विक्रांत के अलावा इस फिल्म में दीपक डोबरियाल भी हैं. ‘सेक्टर 36’ में विक्रांत मैसी एक सीरियल किलर के रोल में हैं. वहीं दीपक एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में हैं. इसका प्रीमियर 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा. ऐसा कहा जा रहा है ‘सेक्टर 36’ फिल्म 2006 में हुए नोएडा के निठारी कांड पर आधारित है.
‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल एक मनोरंजक बिल्ली-और-चूहे की लड़ाई में अंधेरे और परेशान करने वाले सच को उजागर करते हैं. सच्ची घटनाओं पर आधारित, ‘सेक्टर 36’ 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.”
ट्रेलर में दिखाई गई है ये बात
‘सेक्टर 36’ के ट्रेलर की शुरुआत एक पुलिस स्टेशन में विक्रांत मैसी के इंतजार करने से होती है, जो पुलिस बने दीपक डोबरियाल के आते ही चौंक कर उठ जाते हैं और सर-सर कहने लगते हैं. इसके बाद दीपक विक्रांत से पूछताछ करते हैं. ट्रेलर में विक्रांत को स्थानीय झुग्गियों से बच्चों को चॉकलेट का लालच देकर किडनैप करते हुए और उन्हें मारते हुए दिखाया गया है.
पुलिस की कोशिश के बावजूद, उन्हें किडनैपर के बारे में कोई सुराग नहीं मिलता है. इसी दौरान एक वॉयस ओवर न्यूटन के थर्ड लॉ को बताता है. वॉयस ओवर में बताया जाता है कि 1686 में न्यूटन ने इस दुनिया को सबसे बड़ा लॉ ऑफ मोशन दिया था कि हर क्रिया के लिए एक बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है. इसके एक सीन में विक्रांत बिना शर्ट पहने आईने में खुद को देखते हुए नाच रहे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया कि पुलिस आखिरकार विक्रांत के घर पहुंचती है, लेकिन उसे कोई सबूत नहीं मिलता. विक्रांत पुलिस से उनकी बेटी होने के बारे में सवाल करता है और बताता है कि उसके गांव में उसकी छह साल की बेटी है, जिसकी उसे बहुत चिंता रहती है. बाद में वह एक प्रोग्राम के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को ही किडनैप कर लेता है. ऐसे में सच्चाई का पता लगाने और बच्ची को बचाने के लिए पुलिस की तलाश तेज हो जाती है. बच्चों के गायब होने की गुत्थी को सुलझाने में लगे दीपक की हालत खराब होती है, जिसकी वजह से उनका सीनियर उन्हें केस छोड़ने के लिए बोलता है. ऐसे में ये गुत्थी कैसे सुलझेगी और क्या दीपक इस केस को छोड़ देंगे इसे जानने के लिए आपको मूवी देखनी होगी.

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

आदित्य निम्बलकर ने किया है डायरेक्ट
‘सेक्टर 36’ में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल के अलावा आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम और इप्शिता चक्रवर्ती सिंह हैं. फिल्म को बोधायन रॉयचौधरी ने लिखा है. वहीं इसे आदित्य निम्बलकर ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में विक्रांत ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में दिखे हैं. ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है. इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *