उंगली के साइज का फोन देख कर कहेंगे Wow! फोन की कीमत भी है मात्र 1,099

उंगली के साइज का फोन देख कर कहेंगे Wow! फोन की कीमत भी है मात्र 1,099

आपने अभी तक मंहगे से मंहगा और प्रीमियम फोन इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आपने उंगली के साइज का फोन इस्तेमाल किया है? अगर नहीं किया है तो हम आपको यहां पर कुछ ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जो आपकी उंगली के साइज के हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि ये फोन केवल खिलौना नहीं है इसमें कॉल आ भी सकती है और जा भी सकती है. इस फोन में आपको वो सब फीचर मिलते हैं जो एक बेसिक फोन में होते हैं.

इस लिस्ट में कई ब्रांड के फोन शामिल हैं जिन्होंने अपने स्मॉलेस्ट फोन मार्केट में उतारे हुए हैं. ये फिंगर साइज फोन आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. ये फोन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

Kechaoda K10 Finger Sized
सिंगल सिम फोन में आपको 0.66 Inch की डिस्प्ले मिलती है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर और वायरलेस FM का मजा भी मिलता है. 300mah की बैटरी वाली फोन आपको अमेजन पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,099 रुपये में मिल रहा है.

GREENBERRI G370
इस फोन में आपको डुअल सिम का ऑप्शन मिलता है. इसका डिजाइन स्लिम और स्टाइलिश है. ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, वायरलेस एफएम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि फीचर्स मिलते हैं. इस फोन को आप अमेजन से 43 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,139 रुपये में खरीद सकते हैं.

itel Circle 1 Round Screen Phone
इस फोन में आपको बैटरी की ज्यादा टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी, इसमें आपको 500mAh की बेटरी मिलती है. 1.32 inch की डिस्प्ले वाले फोन में आपको रोज गोल्ड कलर ऑप्शन मिल रहा है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है. वैसे फोन की ओरिजनल कीमत 1,899 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,499 रुपये में मिल रहा है.

ध्यान रहे कि ये फोन केवल आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इन मोबाइल फोन में आपको आजकल के स्मार्टफोन वाले फीचर्स नहीं मिलते हैं. लेकिन इनकी कीमत के हिसाब से कॉलिंग और बाकी फीचर्स जो मिल रहे हैं वो काफी बेहतरीन हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *