सहवाग का चेला, 585 रन की खेल चुका रिकॉर्ड पारी… 20 लाख में दिल्ली को मिल गया हीरा खिलाड़ी

आईपीएल 2020 की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ियों की मंडी यानी आईपीएल ऑक्शन में कभी भी ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए जानी नहीं गई है। इस बार भी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में यही देखने को मिला। उन्होंने एक भी खिलाड़ी 8 करोड़ से ऊपर का नहीं खरीदा। वहीं इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी, जिसका नाम सात्विक चिकारा है, उन्हें सिर्फ 20 लाख में खरीदा। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि डीसी को 20 लाख में हीरा खिलाड़ी मिल गया है। जो अपने दम पर दिल्ली को कई मैच जिता सकता है। आखिर कौन है यह खिलाड़ी आइये जानते हैं। 16 साल की उम्र में खेल चुके हैं रिकॉर्ड 585 रन की पारी

गाजियाबाद के छोटे से गांव नगला अटोर से आते हैं। वह सिर्फ 18 साल के हैं और उनको अब आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ लिया है। हालांकि डीसी इस प्लेयर पर क्यों फिदा हुई है, आइये जानते हैं। दरअसल, स्वास्तिक चिकारा सिर्फ 16 साल की उम्र में 19वें बलिदानी रामप्रसाद बिस्मिल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में 167 बॉल पर 585 रन की धांसू रिकार्ड पारी खेल चुके हैं। वहीं से वह चर्चा में आ गए थे।

इसके अलावा यूपी टी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स के लिए खेलते हुए कानपुर, गोरखपुर और नोएडा के खिलाफ दमदार शतक जमाया था। इसके अलावा 7 बार वह लीग चरण में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि ईस्टर गोल्ड कप के सेमीफाइनल में 126 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में तिहरा शतक (309 रन) ठोका था। वह यूपी टी20 लीग में 3 शतक लगाने के अलावा 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। स्वास्तिक भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना गुरु मानते हैं। आगामी आईपीएल सीजन में स्वास्तिक चिकारा दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *