मात्र 9 घंटे में बिक जाती है 1 हजार किलो लस्सी, लोटे में होती है तैयार, विदेश से पीने आते हैं लोग, जलते हैं बाकी दुकानदार
भारत में फूडीज की कोई कमी नहीं है. लोग खाने-पीने के लिए कई-कई किलोमीटर्स का सफर तय करते हैं. कुछ पराठे खाने के लिए दूसरे राज्य चले जाते हैं तो कुछ सिर्फ चाय की चुस्की लेने के लिए घर से काफी दूर चले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों गुलाबी नगरी जयपुर का एक वीडियो खूब बायरल हो रहा है. इसमें एक लस्सीवाले की खूब तारीफ की जा रही है.
कहा जाता है कि इस लस्सीवाले के यहां विदेशों से लोग लस्सी पीने आते हैं. इस लस्सीवाले की दुकान सिर्फ नौ घंटे के लिए खुलती है. इसके बाद उनके दुकान की लस्सी खत्म हो जाती है. इनकी देखदेखी कई लोगों ने लस्सी की दुकान खोली. लेकिन कोई भी इनको टक्कर नहीं दे पाया. बाकी के दुकानों की लस्सी पर मक्खियां मंडारती रह जाती है और इस दुकान का मालिक शटर बंद कर घर चला जाता है.
हर दिन बिकता है हजार लीटर लस्सी
जयपुर में स्थित इस दुकान का नाम लस्सीवाला है. जैसे ही दुकान का शटर खुलता है, वैसे ही यहां लोगों की भीड़ लग जाती है. इस दुकान में नौ घंटे में एक हजार लीटर लस्सी बिक जाती है. जब भी कोई फिल्म स्टार जयपुर आता है तो वो इस दुकान में लस्सी पीने जरूर आता है. इस वजह से इस एरिया के लोग इस उम्मीद से भी यहां आते हैं कि क्या पता किसी फ़िल्म स्टार से मुलाकात हो जाए. लस्सीवाला के कई विदेशी कस्टमर्स भी हैं, जो जब भी फॉरेन से जयपुर आते हैं, तब यहां लस्सी पीने जरूर आते हैं.
लोगों को नहीं आया रास
सोशल मीडिया पर इस लस्सी की तारीफ करने का वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, लोगों ने इसकी पोल खोल कर रख दी. कमेंट बॉक्स में कई लोगों ने लिखा कि ये सब झूठ है. कई ने लिखा कि उन्होंने यहां की लस्सी पी है. इसका स्वाद काफी बेकार है. साथ ही ये काफी महंगा भी है. कई ने इस दुकान को लोगों को उल्लू बनाने वाला बताया.