Senior citizen card: सीनियर सीटीजन कार्ड में हुए बड़े बदलाव, बनवाने के लिए करना होगा ये काम

भारत सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। सीनियर सिटीजन कार्ड के माध्यम से बुजुर्गों को सरकारी सेवाओं में काफी सहूलियत प्रदान कर रही है।

दोस्तों हमारे घरों में दादा दादी, नाना नानी, पापा मम्मी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है उन्हें सीनियर सिटीजन कहा जाता है। दोस्तों सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के अनेक फायदे मिलते हैं।

सीनियर सिटीजन कार्ड गांव अथवा शहर के बुजुर्गों के लिए समान रूप से लाभदायक है। दोस्तों सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवाएं तथा इसके फायदे क्या है इसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन कार्ड पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है। सीनियर सिटीजन कार्ड के अंदर ब्लड ग्रुप, इमरजेंसी नंबर, एलर्जी तथा मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी दर्ज होती है।

सीनियर सिटीजन कार्ड के धारकों को टैक्स में फायदा, रेलवे टिकट लेने में आसानी, हवाई यात्रा टिकट में छूट, टैक्स में बेनिफिट, पोस्ट ऑफिस स्कीम में अधिक ब्याज दर, बैंक FD में सामान्य ब्याज दर से अधिक ब्याज दर, इलाज में भारी छूट सहित तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

सीनियर सिटीजन कार्ड को बुजुर्ग घर बैठे ऑनलाइन आसानी से बनवा सकते हैं जिसकी प्रक्रिया को आगे बताया गया है।

सीनियर सिटीजन कार्ड 2023 में किए गए बदलाव

भारत सरकार सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने पर अनेक फायदे प्रदान करती है। सीनियर सिटीजन इस कार्ड के माध्यम से पहले रेल टिकट में भी भारी छूट मिलती थी लेकिन अब इस छूट को बंद कर दिया गया है,

लेकिन फिर भी सीनियर सिटीजन को रेलवे पर टिकट लेने के लिए अलग से काउंटर लगाया जाता है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन कार्ड धारक को पहले की तरह ही मेडिकल इलाज में छूट, टैक्स में छूट, सरकारी कंपनियों बीएसएनएल तथा एमटीएनएल के रजिस्ट्रेशन में छूट अब भी मिलती है।

सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए मुख्य दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, टीसी, मेडिकल सुविधा हेतु ब्लड रिपोर्ट, दवा, एलर्जी रिपोर्ट देनी पड़ेगी। इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को कार्ड बनवाने के लिए अपना फोटो तथा अपना मोबाइल नंबर भी देना पड़ेगा।

बुजुर्ग सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन ऐसे बनवाएं

1. बुजुर्गों द्वारा सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम इसकी ऑफिशल वेबसाइट seniorcitizenscard.com पर जाना होगा। आपको बता दें इस लिंक से कार्ड एजेंसी द्वारा बनवाए जाते हैं।

2.अब बुजुर्गों को होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, इस फार्म में मांगे सभी जानकारियां सावधानी से भरें, मुख्य दस्तावेज अपलोड करें।

3. आप बुजुर्गों को एप्लीकेशन फाइनल रूप से सबमिट करना होगा। तथा वेरीफाई पर क्लिक करने पर आपका सीनियर सिटीजन कार्ड बन जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *