Sennheiser Momentum Sport: हार्ट रेट और बॉडी टेम्प्रेचर ट्रैक कर लेंगे ये ईयरबड्स, जानिए कितनी है कीमत
Sennheiser के नए मोमेंटम स्पोर्ट ईयरबड्स को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. इनमें एडवांस ट्रैकिंग कैपेबिलिटी दी गई है, जिसकी मदद से बड्स बॉडी टेम्प्रेचर और हार्ट रेट को मॉनिटर कर लेते हैं. आगे जानिए इन बड्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में…
ये लेटेस्ट ईयरबड्स बेसिक एकसरसाइज एसेसरी से वर्कआउट के लिए जरूरी गैजेट में ट्रांसफॉर्म हो सकते हैं. इसमें मौजूद इन-ईयर हार्ट रेट सेंसर और इन-बॉडी टेम्प्रेचर सेंसर रियल टाइम बायोमेट्रिक फीडबैक देता है. इसके साथ यूजर अपनी ट्रेनिंग और मॉनिटरिंग को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं.
Introducing the all-new #MOMENTUMSport!
The ultimate gear for your training — Sennheiser Sport Sound with adaptive ANC & heart rate and body temperature tracker in ONE device.
Buy now: #Sennheiser #HearMoreThanMusic #TrulyWireless pic.twitter.com/EN545JJHMk
— Sennheiser India (@SennheiserIndia) July 15, 2024
Momentum Sport ईयरबड्स के फीचर्स
मोमेंटम स्पोर्ट ईयरबड्स में मिलने वाले PPG हार्ट रेट सेंसर और बॉडी टेम्प्रेचर सेंसर फिटनेस ऐप्स और डिवाइस को डेटा डिलीवर करते हैं. अच्छी बात ये कि फिजिकल एक्टिविटी के दौरान भी ईयरबड्स कानों से गिरते नहीं हैं और डेटा ट्रैकिंग के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस दे सकते हैं. कंपनी की तरफ से बड्स के साथ कानों से ली गई टेम्प्रेचर रीडिंग, कलाई के मेजरमेंट से ज्यादा एक्यूरेट बताई गई है. इसका हार्ट रेट सेंसर 30 से 220 bpm तक की रेंज में हर मिनट के हिसाब से बीट्स को डिटेक्ट कर सकता है.
इन ईयरबड्स में थ्री-एक्सिस एकसीलेरोमीटर, कॉल और ऑडियो प्लेबैक फंक्शन को मैनेज करने के लिए इंफ्रारेड सेंसर्स और कैपेसिटिव टच सेंसर्स दिए गए हैं.
Momentum Sport ईयरबड्स की बैटरी
IP54 रेटिंग के साथ आ रहे ये बड्स एक बार की चार्जिंग में 6 से 24 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इन्हें 1 घंटा चलाया जा सकता है.
Momentum Sport ईयरबड्स की कीमत
Sennheiser Momentum Sport ईयरबड्स की कीमत 27,990 रुपये है. इन्हें ब्लैक, ऑलिव और मेटलिक ग्रेफाईट शेड में खरीदा जा सकता है. इन्हें आप कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं. ईयरबड्स पर कंपनी 2 साल की वारेंटी दे रही है.