Sennehiser ने नए स्टूडियो हेडफोन्स HD 490 Pro किए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Sennheiser ने भारत में अपने नए स्टूडियो हेडफोन्स HD 490 Pro को लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये स्टूडियो हेडफोन्स हैं जो म्यूजिक प्रोडक्शन करने वालों के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं। इनमें ओपन बैक डिजाइन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि ये बेहद प्रीसाइज साउंड डिलीवर करते हैं जो कि रियलिस्टिक फील देता है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इनमें और क्या क्या खासियतें दी हैं, साथ ही इन्हें किस प्राइस पॉइंट पर लॉन्च किया गया है।
Sennehiser HD 490 Pro Price
Sennheiser HD 490 Pro की MRP देखें तो यह Rs 34,500 बताई गई है। इसके ऊपर वाले वाले वेरिएंट HD 490 Pro Plus की कीमत Rs 41,300 है। लेकिन Amazon पर हेडफोन्स को क्रमश: Rs 27,590 और Rs 32,990 में खरीदा जा सकता है।
Sennehiser HD 490 Pro Specifications
Sennheiser HD 490 PRO के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Sennehiser HD 490 Pro कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए टॉप रेंज प्रोफेशनल मॉडल हेडफोन्स हैं जो कि म्यूजिक मिक्सिंग, मास्टरिंग और प्रोडक्शन के लिए पेश किए गए हैं। इनमें कंपनी ने अल्ट्रालाइट वॉयस कॉइल का इस्तेमाल किया है। ऑडियो स्पेक्ट्रम में फ्रिक्वेंसी रेस्पॉन्स बेहतरीन बताया गया है जिसके लिए इसमें लो-फ्रिक्वेंसी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
Sennheiser के ओपन फ्रेम आर्किटेक्चर के साथ आने वाले ये स्टूडियो हेडफोन्स रेजोनेंस और डिस्टॉर्शन को काफी हद तक कम करते हैं। ट्रांसड्यूसर एक हल्के एंगल पर सेट किए गए हैं ताकि किसी भी तरह के मॉनिटर लाउडस्पीकर सेटअप के साथ इन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। कंपनी का कहना है कि ये वजन में हल्के हैं और डिजाइन इस तरह का है कि इनमें कोई प्रेशर पॉइंट महसूस नहीं होता है। ये सिर के किसी भी सेंसिटिव हिस्से पर दबाव नहीं डालते हैं।