उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 0.23 और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
बाजार की मजबूती के बावजूद निवेशकों को 1.78 लाख करोड़ की चपत
नई दिल्ली, 9 फ़रवरी (हि.स.)। दिन भर उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा।
आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली जुली शुरुआत हुई थी। पूरे दिन लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों की चाल भी लगातार ऊपर नीचे होती रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। दूसरी ओर मेटल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही।
इसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयर भी बिकवाली के दबाव में कारोबार करते रहे। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।