शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में लगाया ‘अर्धशतक’, T20 में बने पहले खिलाड़ी, शोएब अख्तर के नाम की अपनी कामयाबी

पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20 सीरीज खत्म हो गई. लाहौर में खेले 5वें T20 में जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान ने इसका अंत किया. आखिरी T20 में पाकिस्तान की जीत में उसके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की बड़ी भूमिका रही.

बाज के नाम से मशहूर पाकिस्तान के इस पेसर ने 4 ओवर में 30 रन देकर न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. इसी दौरान उन्होंने अपने पहले ही ओवर में अर्धशतक पूरा किया और ऐसा करने वाले T20 में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. इससे भी बड़ी बात ये हुई कि शाहीन ने अपनी इस कामयाबी को शोएब अख्तर को समर्पित कर दिया.

दरअसल, जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी T20I चल रहा था, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही मौजूद थे. वो वहां T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी से जुड़े कार्यक्रम के लिए आए थे. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अभी देश-देश घूम रही है और फिलहाल पाकिस्तान में है. शोएब अख्तर ने T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हाथ में लेकर पूरे गद्दाफी स्टेडियम में घुमाया. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5वें T20 का खेल शुरू हुआ.

 

 

 

T20 के पहले ही ओवर में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 178 रन बनाए. जवाब में 20 ओवर में 179 रन के लक्ष्य को चेज करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया. पाकिस्तान की ओर से ये ओवर शाहीन शाह अफरीदी डाल रहे थे, जिन्होंने 5वीं ही गेंद पर टॉम ब्लंडल को आउट कर दिया. इसी के साथ उन्होंने T20 के पहले ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया.

अब आप पूछेंगे कि अर्धशतक कैसे पूरा हुआ? तो वो इस तरह से क्योंकि ये T20 क्रिेकेट में पहले ओवर में लिया शाहीन का 50वां विकेट है. पहले ओवर में इतने विकेट लेने वाले T20 क्रिकेट में वो इकलौते गेंदबाज हैं. उनके बाद भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने पहले ही ओवर में 43 विकेट झटके हैं.

शोएब अख्तर के नाम की कामयाबी

शाहीन शाह अफरीदी को T20 में मिली ये कामयाबी बड़ी रही. ऐसे में उन्होंने इसे सेलिब्रेट भी उतने ही जबरदस्त अंदाज में किया. शाहीन ने T20 के पहले ओवर में लिए 50वें विकेट का जश्न खुद के स्टाइल में नहीं बल्कि शोएब अख्तर के अंदाज में किया. उन्होंने अपने 50वें विकेट को मौके पर स्टेडियम में मौजूद लेजेंड पेसर शोएब अख्तर के नाम किया.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *