शाहिद कपूर को लगा नया चस्का, अपनी ही फिल्म के गाने की धुन में खोए एक्टर लॉन्ग ड्राइव पर निकले
इन दिनों शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन दिखाई देंगी। पिछले दिनों इस फिल्म के पहले गाने ‘लाल पीली अखियां’ को रिलीज’ किया गया था।
दर्शकों को फिल्म का यह गाना काफी पसंद आ रहा है। अब शाहिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म के दूसरे गाने के बारे जानकारी साझा की है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि वे किस गाने को इन दिनों लगातार सुन रहे हैं।
लॉन्ग ड्राइव पर निकले अभिनेता
शाहिद कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जाने जाते हैं। शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से खुद की कई सारी सेल्फी अपने फैंस के साथ साझा की है। अभिनेता कार में बैठे दिखाई दे रहे हैं। सफेद शर्ट और नए हेयरकट में शाहिद बेहद हैंडसम लग रहे हैं। अपने फोटो के कैप्शन में अभिनेता ने बताया है कि इन दिनों जब वे लॉन्ग ड्राइव पर निकलते हैं तब किस गाने को सुनना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर शाहिद का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।