Shahid Kapoor का Email लीक? स्क्रीनशॉट वायरल होने से प्राइवेसी पर उठे सवाल
कपूर (Shahid Kapoor) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। उनके ईमेल का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
इस ईमेल के लीक होने से उनकी पर्सनल इनफार्मेशन पूरी दुनिया के सामने आ गई है और अब उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ गई है। एक्टर की लाइफ की प्राइवेट इनफार्मेशन अब कैसे सोशल मीडिया पर सामने आई और वो कौन है जिसने ये हरकत की है ये सवाल इंटरनेट पर दागे जा रहे हैं।
शाहिद कपूर की पर्सनल ईमेल लीक!
ये कोई छोटी बात नहीं कि किसी सेलिब्रिटी का ईमेल अकाउंट का स्क्रीनशॉट लीक हुआ है। इसमें उनका ट्रैवल प्लान दिखाई दे रहा है। 23 अप्रैल से 16 मई तक वो कहां-कहां और किस वक्त ट्रैवल करने वाले हैं अब ये पूरी जानती है। सामने आई फोटो में दिखाई दे रहा है कि पहले एक्टर 23 अप्रैल को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो 25 को टोक्यो के लिए निकलने वाले हैं। फिर 27 को वो सिडनी जाएंगे और 30 को न्यूयॉर्क फिर वहां से पेरिस और पेरिस से इस्तांबुल, उसके बाद अबू धाबी घूमने के बाद वो फिर मुंबई की फ्लाइट पकड़ने वाले है।