Shahrukh Khan: री-रिलीज हो रही ‘वीर जारा’ ने एडवांस बुकिंग में की ताबड़तोड़ कमाई, बिक गए इतने टिकट

बॉलीवुड में इन दिनों मूवीज को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है. हाल फिलहाल में कई फिल्में दोबारा रिलीज हुईं हैं. इसी लिस्ट में अब शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. ये उनकी सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है. ‘वीर जारा’ आज यानी 13 सितंबर, 2024 से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. ये फिल्म पहली बार 2004 में रिलीज हुई. ऐसे में ‘वीर जारा’ 20 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. रिलीज के पहले दिन ही इसकी 3250 टिकट बिक गई हैं. 250 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही किसी पुरानी मिल की एडवांस बुकिग का ये अच्छा नंबर है.
फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. 2004 में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे बहुत प्यार मिला था और यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 97.64 करोड़ की कमाई की थी. यशराज फिल्म्स ने ‘वीर जारा’ को 250 स्क्रीन पर फिर से रिलीज करने की योजना बनाई है और हर स्क्रीन पर फिल्म का सिर्फ एक शो है. फिल्म को पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाज, सिनेपोलिस इंडिया और मूवीमैक्स सिनेमाज जैसे चेन्स में रिलीज किया जा रहा है.
15-20 लाख रुपये के आसपास की हो सकती है कमाई
‘वीर जारा’ के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन फिर से 15-20 लाख रुपये के आसपास की कमाई कर सकती है. साथ ही इसका अगर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा तो इसके शो बढ़ेंगे. मेकर्स ने जब फिल्म को री रिलीज करने की डेट अनाउंस की थी, तभी से लोग काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के री रिलीज होने से खुश होकर एक यूजर ने लिखा, अब तक की सबसे महान फिल्म इस अधूरी प्रेम कहानी को देखकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वीर-जारा को 200 साल बाद भी याद किया जाएगा. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब यशराज फिल्म्स इसे फिर से रिलीज कर रहे हों, ये पहले भी कई बार री रिलीज हो चुकी है.

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

क्या है वीर-जारा की कहानी
‘वीर जारा’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसमें शाहरुख प्रीति और रानी मुखर्जी के अलावा अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता और मनोज बाजपेयी भी हैं. फिल्म में भारतीय वायु सेना के पायलट वीर प्रताप सिंह और पाकिस्तानी महिला जारा हयात खान की लव स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में जब ‘वीर जारा’को उसके मूल देश में छोड़कर वापस आ रहा होता है तो उसे पाकिस्तानी एजेंसियां जासूसी के मामले में गिरफ्तार कर लेते है. ऐसे में वीर 20 साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रहता है. बाद में वो एक महिला पाकिस्तानी वकील की मदद से बाहर आता है. पिक्चर इतनी शानदार थी कि इसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था.
ये फिल्में हो चुकी हैं री रिलीज
बॉलीवुड में हाल ही में ‘रॉकस्टार’, ‘लैला मजनू’, ‘लव आज कल’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्में री रिलीज हुई हैं. इन सभी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *