शाहरुख खान और Filmfare की दोस्ती खत्म! 30 साल तक शाहरुख़ पर अवार्ड बरसाने के बाद आखिर कैसे आया ये Twist

नई दिल्ली।फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024(69th Hyundai Filmfare Awards 2024) खत्म हो चुके हैं और इस बार रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor Filmfare Awards) की एनिमल(Animal) और विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने झंडे गाड़ दिए।

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी रणबीर कपूर ले गए। वहीं शाहरुख की फिल्म जवान को बेस्ट एक्शन फिल्म का अवॉर्ड मिला लेकिन क्या अब फिल्मफेयर( Filmfare Awards 2024) का शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) से मोह भंग हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड काफी बार से रणबीर कपूर ले जा रहे हैं, जबकि पहले शाहरुख पर फिल्मफेयर से अच्छे संबंधों का आरोप लगता था।

फिल्मफेयर का हुआ शाहरुख से मोहभंग

पहले फिल्मफेयर(Filmfare Awards 2024) मतलब शाहरुख खान(Shah Rukh Khan Filmfare For Jawan) होता था। कई स्टार्स तो ये भी कहते थे कि जब शाहरुख खान को ही अवॉर्ड देना है तो हमें बुलाते क्यों हो। इतना ही नहीं आमिर खान और सलमान खान ने तो अवॉर्ड शो से किनारा कर लिया था।

फिल्मफेयर(Filmfare Awards 2024) और शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) का इतिहास खंगाले तो अब तक एक्टर को 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं लेकिन बीते कुछ सालों से फिल्मफेयर की हवा किसी और ही दिशा में बह रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2023 शाहरुख खान का रहा है। इस साल एक्टर ने 2 सुपरहिट और एक औसत हिट फिल्म दी।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *