शाहरुख खान की ‘डंकी’ हुई सुपरहिट, फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ पार पहुंची कमाई

सुपरस्टार शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में जमकर चल रहा है. बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म ‘डंकी’ थिएटर्स में जनता की फेवरेट बनी हुई है. इमोशंस के तगड़े डोज में कॉमेडी के तड़के के साथ आई ये फिल्म लगातार फैमिली ऑडियंस का दिल जीत रही है.

पहले ही दिन से थिएटर्स में शानदार शुरुआत करने वाली ‘डंकी’ ने न्यू ईयर वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जमकर माहौल जमाया. दूसरा वीकेंड होने के बावजूद फिल्म को सेलेब्रेशन वाले मूड का पूरा फायदा मिला और इसने दूसरे वीकेंड भी सॉलिड कमाई की. दमदार वीकेंड और सोमवार के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद थी. मगर शाहरुख की फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर भरपूर दमदार बनी हुई है. अब फिल्म ने एक बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर लिया है.

200 करोड़ पार पहुंची शाहरुख की फिल्म

‘डंकी’ को न्यू ईयर का पूरा फायदा मिला और सेलेब्रेशन वाले मूड में जनता की फेवरेट बनी इस फिल्म ने सोमवार के दिन भी 9 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. मंगलवार से वर्किंग डेज आते ही फिल्म की कमाई में कमी तो आई मगर ‘डंकी’ ने फिर भी 3.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया.

बुधवार को भी फिल्म लगभग मंगलवार के लेवल पर डटी रही. ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने 14वें दिन शाहरुख की फिल्म ने 3 से 3.5 करोड़ के बीच नेट इंडिया कलेक्शन किया है. इसके साथ ही ‘डंकी’ का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 203 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

मिलेजुले रिव्यू के बावजूद हुई सुपरहिट 

‘डंकी’ को क्रिटिक्स से बहुत मिले-जुले रिव्यू मिले. ये शाहरुख की पिछली फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह एक्शन एंटरटेनर नहीं है, इस वजह से भी फिल्म की कमाई इन फिल्मों की तरह ग्रैंड नहीं है. मगर इमोशनल ड्रामा और फैमिली ऑडियंस को टारगेट करने के बावजूद ‘डंकी’ ने जैसी सॉलिड कमाई की है वो एक बड़ा कमाल है. दिमाग में तूफान ले आने वाला मसालेदार एंटरटेनमेंट न होने के बावजूद फिल्म ने 14 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *