विदेशों में धूम मचा रही है Shahrukh Khan की Dunki, अब यूके की संसद में होगी किंग खान की फिल्म की स्क्रीनिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी फिल्म ‘पठान’, ‘जवां’ और ‘डैंकी’ के साथ तीन मेगा हिट फिल्में दी हैं। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।

यह फिल्म 21 दिसंबर को हर जगह रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने लोगों के दिलों को छू लिया था. फिल्म डंकी में शाहरुख खान का पुराना अंदाज देखने को मिला था। इस फिल्म ने लोगों की आंखों में आंसू तक ला दिए थे।

डंकी एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ काम किया है. राजकुमार हिरानी को मुन्ना भाई सीरीज, पीके, 3 इडियट्स और संजू जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है।

फिल्म डंकी में बोमन ईरानी, विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन फिल्म को लेकर चर्चाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच खबर सामने आई है कि भारतीय संसद के बाद अब ब्रिटेन की संसद में गधे को दिखाने की बात चल रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फिल्म डंकी उन लोगों की कहानी है जो एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर तक जाने के लिए गधे का रास्ता चुनते हैं। फिल्म की कहानी को लोगों का खूब प्यार मिला है. ये एक अहम मुद्दा है जिस पर डंकी बनाई गई है. गधे का रास्ता कितना खतरनाक है इस पर भी काफी जोर दिया गया है। ऐसे में अब सरकार भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *