Shailesh Lodha Birthday Special: एक ऐसा एक्टर जिसके सामने तारक मेहता के प्रोडक्शन हाउस को भी झुकना पड़ा

मशहूर कवि और एक्टर शैलेश लोढ़ा का आज 55वां जन्मदिन है. शैलेश लोढ़ा ने अपने करियर की शुरुआत सोनी, सब टीवी के मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ की थी. टाइटल रोल के साथ उन्हें इस सीरियल का सूत्रधार भी बनाया गया था. लगभग 14 साल असित मोदी के इस शो में काम करने के बाद, प्रोडक्शन हाउस से हुई अनबन के चलते उन्होंने टीवी के इस मशहूर शो को अलविदा करने का फैसला लिया. अल्लू अर्जुन के पुष्पा की तरह शैलेश लोढ़ा भी प्रोडक्शन हाउस के सामने कभी झुके नहीं बल्कि उन्होंने तारक मेहता जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस को खुद के सामने झुकने के लिए मजबूर कर दिया.
दरअसल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ क्विट करने के बाद भी शैलेश लोढ़ा को उनका बकाया नहीं दिया गया था. लगभग एक साल तक उन्होंने प्रोडक्शन की तरफ से उन्हें उनके हक के पैसे मिलने का इंतजार किया. लेकिन जब लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें प्रोडक्शन की तरफ से पैसे नहीं मिले, तब शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘नीला टेलीफिल्म्स’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कोर्ट ने इस पूरे मामले में शैलेश लोढ़ा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोडक्शन को उन्हें बकाया देने का आदेश दिया और आखिरकार असित मोदी के प्रोडक्शन ने शैलेश लोढ़ा को 1 करोड़ 5 लाख 85 हजार की रकम का डिमांड ड्राफ्ट देकर उन्हें उनके हक के पैसे दे दिए.

View this post on Instagram

A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha)

अपनी बात पर अड़े रहे शैलेश लोढ़ा
अपनी जीत के बाद इटाइम्स टीवी के साथ की खास बातचीत में शैलेश लोढ़ा ने कहा था कि उनकी ये लड़ाई पैसे की लिए नहीं बल्कि न्याय और आत्मसम्मान के लिए थी और इस केस में जीत हासिल करने के बाद उन्हें ऐसे लग रहा है कि उन्होंने कोई बड़ी जंग जीत ली है. शैलेश आगे बोले कि मैं इस जीत से बहुत खुश हूं कि आखिरकार ये सच्चाई सबके सामने आ गई है. दरअसल वो लोग (मेकर्स) चाहते थे कि बकाया देने से पहले मैं कुछ पेपर्स पर साइन करूं, इन पेपर में कई शर्ते थीं. इन शर्तों में से एक थी कि मैं मीडिया से बात नहीं करता. लेकिन मैं उनके सामने नहीं झुका. अपने हक की पैसे पाने के लिए मैं कोई पेपर क्यों साइन करूं.
जानें क्यों छोड़ दिया था शो
दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा करते हुए शैलेश लोढ़ा को एक कॉमेडी शो ऑफर हुआ था. वो चाहते थे कि ‘तारक मेहता…’ के साथ वो शेमारू का कॉमेडी शो भी करें. लेकिन प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें दूसरा शो को करने की अनुमति नहीं दी गई. प्रोडक्शन की ये बात शैलेश लोढ़ा को पसंद नहीं आई और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *