शमार जोसेफ हुए बाहर, नहीं होंगे इस टीम का हिस्सा, गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिराकर मचाई थी सनसनी

भारत के बाद अगर किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया का गाबा वाला घमंड तोड़ा तो वो वेस्टइंडीज रही. और, ऐसा इसलिए क्योंकि शमार जोसेफ ने एक ही पारी में 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पांव अकेले उखाड़ दिए. अपने दूसरे ही टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने ऐसा कर सनसनी तो मचाई ही, साथ ही अपनी टीम को सनसनीखेज जीत भी दिला दी. हालांकि, 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले शमार जोसेफ इंटरनेशनल T20 लीग की टीम से बाहर हो गए. वो वहां दुबई कैपिटल्स के लिए मुकाबला खेलते नहीं दिखेंगे. उनके इस लीग से बाहर होने की वजह इंजरी है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के दौरान शमार जोसेफ के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. ये चोट उन्हें बल्लेबाजी के वक्त मिचेल स्टार्क के यॉर्कर को खेलने में लगी. अब खुद के लिए टेस्ट क्रिकेट को सबसे ऊपर रखने वाले शमार जोसेफ ने दर्द बर्दाश्त करते हुए उस मैच में तो गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. लेकिन, उसके बाद इतने अनफिट हो गए कि आगे खेलने से पहले उन्हें आराम और थैरेपी की आवश्यकता है. उसी के मद्देनजर वो ILT20 की टीम दुबई कैपिटल्स से बाहर हुए हैं.

अंगूठे की चोट के चलते ILT20 से बाहर

शमार जोसेफ की अंगूठे की चोट का स्कैन हुआ है. और, अच्छी बात ये है कि उसमें कोई फ्रैक्चर नहीं है. मतलब कि उनकी रिकवरी ज्यादा मुश्किल नहीं रहने वाली. शमार जोसेफ ने गाबा टेस्ट में टीम की जरूरत को महसूस करते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. वो पेनकिलर लेकर मैदान पर उतरे थे. और, उसके बाद जो किया वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. उन्होंने दर्द में टेस्ट इतिहास का एक बेहतरीन स्पेल डाला और 68 रन देते हुए 7 विकेट लिए. शमार की इस आग उगलती गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया में वेस्टइंडीज को उस जीत का दीदार कराया, जिसका इंतजार उसे 1997 से था.

टेस्ट क्रिकेट है शमार की पहली पसंद

शमार जोसेफ टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर कितने जुनूनी हैं, उसे उनके इस बयान से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए टेस्ट पहली प्राथमिकता है. और, वेस्टइंडीज की खातिर इसे खेलने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं. शमार के मुताबिक वो ये बात सरेआम कहने में कोई संकोच नहीं कि T20 के जमाने में टेस्ट उनका पसंदीदा फॉर्मेट है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *