शंभू बॉर्डर पर एक और पुलिसकर्मी की मौत, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद ESI ने तोड़ा दम

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली NCR समेत आस-पास राज्यों में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है. शंभू बॉर्डर पर भी पुलिस बल की कई टीमें तैनात हैं. इसी बीच फिर से एक बार शंभू बॉर्डर से दुखद खबर सामने आई है जहां ESI कौशल कुमार की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उन्हें शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीते एक हफ्ते में सीमा पर पुलिसकर्मी की मौत की यह दूसरी घटना है.

56 साल के कौशल कुमार यमुनानगर के कांजीवास गांव के रहने वाले थे. तनाव बढ़ने के बाद उन्हें सीमा पर तैनात किया गया था. फिलहाल मृतक ASI कौशल कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला के नागरिक हॉस्पिटल में रखा गया है , जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कौशल कुमार अंबाला में ही अकाउंट ब्रांच में एकाउंट्स का काम करते थे , लेकिन शंभू बॉर्डर पर तनाव के बाद उन्हें बॉर्डर पर तैनात किया गया था. घटना की जानकारी जैसे ही कौशल के परिवार को मिली, सभी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और वहां मातम का माहौल बन गया. साथ के पुलिसकर्मी इस घटना के बाद हैरान है.

इससे पहले सब-इंस्पेक्टर की हुई थी मौत

गौरतलब है कि शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के किसी अधिकारी की यह दूसरी मौत है. 16 फरवरी को जीआरपी सब-इंस्पेक्टर हीरालाल की अचानक मौत हो गई थी. ये भी शंभू बॉर्डर पर तैनात थे. दोनों पुलिसकर्मियों की मौत के हरियाणा पुलिस के लिए बेहद ही दुखद घटना है.

बता दें कि किसानों और पुलिसकर्मियों में हुए संघर्ष के दौरान भी कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. वहीं, किसानों ने उनपर पत्थरबाजी की थी जिसका वीडियो भी सामने आया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *