शम्मी कपूर ने पकड़ा शत्रुघ्न सिन्हा का कॉलर, घसीटते हुए पटका था गेट के बाहर!

त्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और राज कपूर (Raj Kapoor) ने एक साथ फिल्म खान दोस्त (Khaan Dost) में काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टक दुलाल गुहा ने किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

यह फिल्म आर के स्टूडियो के बैनर तले रिलीज हुई थी.


imdb.com की रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म फ्लॉप होने का कारण शत्रुघ्न सिन्हा ने पात्रों का आपस में मेल न खाना बताया था. जबकि इस फिल्म को लेकर निर्देशक दुलाल गुहा से सुभाष घई और बीबी भल्ला काफी नाराज थे.उन्हें लगा कि उन्होंने उनकी स्क्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ की है. बता दें कि सुभाष घई और बीबी भल्ला इस फिल्म के राइटर थे.


रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस फिल्म के रिलीज से पहले शत्रुघ्न सिन्हा राज कपूर को हमेशा अपना आदर्श बताते थे और कहते थे कि थे उनकी वजह से ही वह अभिनेता बने. लेकिन शत्रुघ्न राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर के बारे में जो बातें कहते थे वो कपूर फैमिली को काफी नाराज कर दिया. शत्रुघ्न सिन्हा बताते थे कि जब वह पुण के एफटीआईआई में एक्टिंग की पढ़ाई रहे थे. उस दौरान एक बार पृथ्वीराज कपूर वहां आए थे. उन्होंने छात्रों से बातचीत की और ऑटोग्राफ दिए. हालांकि छात्रों से बात करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था जो शत्रुघ्न सिन्हा को अच्छी नहीं लगी थी.


रिपोर्ट में आगे मेंशन हैं कि वक्त बीता और शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में आए और खुद को बतौर लीड एक्टर फिल्मों में स्थापित किया. तभी उन्होंने एक इंटरव्यू में पृथ्वीराज कपूर के विहेवियर को लेकर तंज किया और कहा कि सितारों को अपने फैंस-दर्शकों के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए. अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए.


रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न लगातार इस घटना के बारे में बिना रुके बात करते रहते थे. ऐसे में राज कपूर ने उनसे कुछ नहीं कहा लेकिन उनके छोटे भाई शम्मी कपूर ने पलटवार किया. एक दिन आर के स्टूडियो में ‘खान दोस्त’ की शूटिंग के दौरान अचानक शम्मी कपूर सेट पर पहुंचे और शत्रुघ्न से उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा. धीरे-धीरे सेट पर उनकी बातें बहस में बदल गई .


आखिरकार शम्मी कपूर ने शत्रुघ्न का कॉलर पकड़ लिया और आरके स्टूडियो के गेट के बाहर तक घसीटते हुए ले गए. कहा जाता है कि शम्मी और शत्रुघ्न के बीच हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद शम्मी ने गार्डों को आदेश दिया कि वे शत्रुघ्न को कभी भी आरके स्टूडियो में प्रवेश न करने दें! हालांकि बाद में शत्रुघ्न ने अपने शब्दों के लिए माफी मांगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *