Share Market: लगातार चौथे दिन भी बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, अमेरिकी बाजार बना ‘विलेन’

बजट में कैपिटल गेन पर टैक्स सिस्टम में बदलाव से अभी मार्केट उबरा नहीं, कि ग्लोबल मार्केट में तेज बिकवाली ने और दबाव बना दिया. ग्लोबल मार्केट में गिरावट के चलते लगातार चौथे दिन भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. सेंसेक्स तेज गिरावट के साथ 80000 के नीचे चला गया है, जबकि निफ्टी 182.55 अंक की गिरावट के साथ 24,230.95 पर खुला है. सेंसेक्स आज 25 जुलाई को 606.77 अंक की गिरावट के साथ 79,542.11 अंक पर खुला, जो कि इसके रिकॉर्ड हाई के 81,587.76 से 2,045.65 अंक कम है. यानी सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई अबतक 2000 पॉइंट गिर गया है.
बाजार खुलते ही निवेशकों के डूबे 3.28 लाख करोड़
वैश्विक मार्केट से बिकवाली के संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम से गिर गए. निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स रेड जोन में हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है. ओवरऑल बात करें तो बिकवाली के इस दबाव में BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.28 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.28 लाख करोड़ रुपये डूब गई है.
3.28 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 24 जुलाई 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,49,47,552.63 करोड़ रुपये था. आज यानी 25 जुलाई 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,46,19,199.92 करोड़ रुपये पर आ गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,28,352.71 करोड़ रुपये घट गई है.
खबर अपडेट हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *