Share Market Holidays: अगले महीने 10 दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

Share Market May 2024 Holidays: 2 दिन बाद मई का महीना का शुरू होने जा रहा है। अगले महीने कुछ मौकों पर शेयर बाजार बंद रहेगा। वैसे शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होता।

साथ ही त्योहारों पर भी शेयर बाजार बंद रहता है। अगले महीने भारत के दोनों टॉप स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार 1 मई को बंद रहेंगे। बीएसई की घोषणा के अनुसार 1 मई को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और ब्याज दर डेरिवेटिव सेगमेंट में भी ट्रेड नहीं होगा। आगे जानिए अगले महीने और किस-किन दिन शेयर बाजार मई में बंद रहेगा।

ये हैं छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 मई – महाराष्ट्र दिवस
  • 4 मई – शनिवार
  • 5 मई – रविवार
  • 11 मई – शनिवार
  • 12 मई – रविवार
  • 18 मई – शनिवार
  • 19 मई – रविवार
  • 20 मई – लोकसभा चुनावों के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा
  • 25 मई – शनिवार
  • 26 मई – रविवार

2024 में जून से दिसंबर तक पड़ने वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार के अलावा)

  • 17 जून : बकरीद
  • 17 जुलाई : मोहर्रम
  • 15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस
  • 2 अक्टूबर : महात्मा गांधी जयंती
  • 1 नवंबर : दिवाली
  • 15 नवंबर : गुरुनानक जयंती
  • 25 दिसंबर : क्रिसमस

नोट : मुहूर्त ट्रेडिंग 01 नवंबर 2024 (दिवाली – लक्ष्मी पूजन) को आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में अधिसूचित किया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *