Share Market: IRCTC, एचएएल, पीएनबी समेत इन 3 शेयरों का हुआ आज बुरा हाल, गिरते भाव के साथ कर सकते हैं निवेश

बाजार में आज ये 10 शेयर परफॉर्म करने में सफल नहीं हुए और इनके शेयरों में गिरावट आई और इस कारण इनके शेयरों में गिरावट हुई। इस सूची में टाटा पॉवर, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड, एलआईसी, कोल इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हीरो मोटोकॉप, कैनारा बैंक, आईआरसीटीसी, एचएएल और आईओसीएल में लगातार गिरावट हुई है।

टाटा पॉवर कंपनी के शेयर बाजार के बंद होने के साथ ही 7.75 फीसदी की गिरावट हुई और 30.47 के पास जाकर टूट गया, इसके साथ अब टाटा के एक शेयर की कीमत 361.70 रुपए हो गई। जबकि, एक महीने पहले तक इसके शेयर की कीमत 389 रुपए थी। अभी की इसकी कुल मार्केट वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए है। इस कंपनी का यह दौर पिछले एक हफ्ते से ऐसे ही है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड में 6 फीसदी की गिरावट हुई है और इसके एक शेयर की कीमत एनएसई में 114.40 रुपए हो गई है। जबकि, बीएसई में कंपनी के शेयर की कीमत 114.10 रुपए रह गई। अभी कंपनी का कुल बाजार पूंजी 82 हजार करोड़ रुपए रह गई है। इसके पहले 23 फरवरी, 2023 को मदरसन के एक शेयर की कीमत 82 रुपए रह गई।

दूसरी तरफ एलआईसी में 6 फीसदी पर टूटा और 1,022.45 रुपए पर आकर रुक गया। एक हफ्ते पहले तक 967 रुपए था और अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। लेकिन मार्केट में इसकी अच्छे करने की संभावना थी, फिर भी इसके शेयर पलट गए। एलआईसी की कुल बाजार मूल्य 6 लाख करोड़ रुपए भी है।

आज मार्केट में कोल इंडिया के शेयरों में 5 फीसद टूट गया। इसके आज के भाव एनएसई में 432 रुपए और बीएसई में 433 रुपए है। कोल इंडिया के मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 13 फरवरी, 2023 में 212 रुपए और बीएसई में भी कुछ ऐसा ही यही हाल रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *