Share Market Live Updates 22 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 72200 और निफ्टी 22000 के नीचे
शेयर मार्केट की शुरुआत आज सुस्त रही। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 54 अंक ऊपर 72677 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने 26 अंकों की बढ़त के साथ 22081 के लेवल से गुरुवार के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में टाइटन, मारुति, एनटीपीसी जैसे स्टॉक्स हरे और एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।
1:30 PM Share Market Live Updates 22 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच निफ्टी बैंक में एक फीसद नुकसान में है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.91 फीसद, पीएसयू बैंक 0.90 फीसद, प्राइवेट बैंक 0.83 फीसद, फार्मा में 0.35 फीसद ऑयल एंड गैस में 0.62 फीसद और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स में 0.49 फीसद की गिरावट है। दूसरी ओर निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल और ऑटो में अच्छी बढ़त है। सेंसेक्स आज दिन का निचला स्तर 72081 को छूने के बाद अब 268 अंक नीचे 72354 के लेवल पर है। निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 21970 पर है।
10:20 AM Share Market Live Updates 22 Feb: शेयर मार्केट में गिरावट बढ़ती जा रही है। सेंसेक्स अब 433 अंक गिरकर 72189 के लेवल पर आ गया है। भारती एयरटेल 2.40 फीसद गिरकर 1112.40 रुपये पर आ गया है। यह सेंसेक्स में टॉप लूजर है। सेंसेक्स टॉप गेनर में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, विप्रो, टीसीएस हैं। बाकी सब लाल निशान पर हैं।