Share Market Live Updates 23 January: शेयर मार्केट में कोहराम, सेंसेक्स 900 से अधिक अंक लुढ़का
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 900 अंक तक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।
3 बजे और उससे पहले तक का हाल
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुले शेयर मार्केट की शुरुआत आज मंगलमय रही, लेकिन कुछ घंटे बाद ही अमंगल शुरू हो गया। सेंसेक्स 72000 के पार पहुंचने के बाद फिसल गया। शेयर बाजार में कोहराम है। सेंसेक्स 816 अंक लुढ़क कर 70607 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी में 265 अंकों का गोता लगाकर 21306 के लेवल पर आ गया है। बीएसई सेंसेक्स 444 अंकों की बंपर तेजी के साथ 71868 के स्तर पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी 50 ने 144 अंकों की उछाल के साथ आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
Share Market Live Updates 2:00 PM: इंडसइंड बैंक में 5.51 फीसद की गिरावट है तो हिन्दुस्तान यूनीलिवर में करीब 4 फीसद। स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचडीएपसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, टाटा मोटर्स समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयर आज पानी मांग रहे हैं।