Share Market Today: सेंसेक्स 260 अंक फिसला, 21,600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी सत्र में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 259.58 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 71,423.65 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 37.65 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 21571.80 के स्तर पर बंद हुआ.

शनिवार के कारोबार में Coal India, Adani Ports, Adani Enterprises, Kotak Mahindra Bank और Power Grid Corporation. निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं HUL, M&M, TCS, IndusInd Bank और HCL Technologies निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

19 जनवरी को हरे निशान पर बंद हुआ बाजार

बीते सत्र यानी 19 जनवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 71,683.23 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 160.15 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 21,622.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

NSE में 22 जनवरी को नहीं होगा कारोबार

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार नहीं होगा. महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. एनएसई ने एक परिपत्र में कहा कि मुद्रा वायदा एवं विकल्प खंड 22 जनवरी को बंद रहेगा. इससे पहले आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर कहा कि सरकार के 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा करने के कारण मुद्रा बाजार 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. यह 9 बजे के बजाय दोपहर 2:30 बजे खुलेंगे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *