Share Market Update: महीने के आखिरी दिन निवेशकों पर बरसे 1.75 लाख करोड़, रिकॉर्ड हाई लेवल पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

Share Market Updates:पहली तिमाही के आर्थिक आंकड़ों से पहले और महीने के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक दिख रही है. बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कारोबार शुरू होते ही नए रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. दोनों प्रमुख सूचकांकों ने सुबह 9:15 बजे कारोबार की शुरुआत शानदार तेजी के साथ की. जहां सेंसेक्स लगभग 320 अंक और निफ्टी लगभग 95 अंक की छलांग लगाकर खुला. सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स करीब 250 अंक की तेजी में 82,381 अंक के पार कारोबार कर रहा है तो निफ्टी50 इंडेक्स लगभग 75 अंक की तेजी में 25,2226 अंक के पार कारोबार कर रहा है. बाजार कि इस तेजी के साथ निवेशकों पर बाजार खुलते ही 1.75 लाख करोड़ की बारिश हुई.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर बड़े शेयर फायदे में थे. बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा डेढ़ फीसदी चढ़ा हुआ था. टाइटन, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी से ज्यादा के फायदे में थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 6 शेयर लुढ़के हुए थे. चारों बड़े आईटी शेयर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा नुकसान में थे.
निवेशकों की 1.75 लाख करोड़ बढ़ी दौलत
आईटी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है. ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.75 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. बीते कारोबारी दिन यानी 29 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,62,56,079.12 करोड़ रुपये था. आज यानी 30 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,64,31,348.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की दौलत 1,75,269.57 करोड़ रुपये बढ़ गई है
इससे पहले भी बना हाई लेवल का रिकॉर्ड
इससे पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ने नए उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया. कल के कारोबार में सेंसेक्स 349.05 अंक की तेजी के साथ 82,134.61 अंक पर बंद हुआ. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स 82,285.83 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा, जो सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इसी तरह निफ्टी कारोबार समाप्त होने के बाद 99.60 अंक की बढ़त लेकर 25,151.95 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान निफ्टी 25,192.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंचने में कामयाब रहा.
ग्लोबल बाजार का हाल
अमेरिका में जीडीपी के डेटा के बाद बाजार का माहौल कुछ बेहतर हुआ. गुरुवार को वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.59 फीसदी के फायदे में रहा. हालांकि एसएंडपी500 लगभग स्थिर रहा, जबकि नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.23 फीसदी की हल्की गिरावट आई. एशियाई बाजार आज फायदे में कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्की हल्की तेजी में है, जबकि टॉपिक्स 0.23 फीसदी चढ़ा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसदी और कोस्डैक 0.74 फीसदी चढ़ा हुआ है. हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स आज खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है.
जीडीपी के आंकड़ों का असर
आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के आधिकारिक आंकड़े जारी होने वाले हैं. उससे पहले ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को बढ़ा दिया है. मूडीज को लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 में 7.2 फीसदी और 2025 में 6.6 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *