98% टूटकर 9 रुपये पर पहुंचे शेयर, अब 3 साल में 600% की तूफानी तेजी, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 1.3 करोड़ शेयर

98% टूटकर 9 रुपये पर पहुंचे शेयर, अब 3 साल में 600% की तूफानी तेजी, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 1.3 करोड़ शेयर

अपने ऑल टाइम हाई से 98 पर्सेंट टूटने के बाद पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में अच्छी तेजी लौटी है। इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सर्विसेज कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 700 रुपये से लुढ़ककर 9 रुपये पर आ गए थे। इधर, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 600 पर्सेंट का उछाल आया है। पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर 10 जनवरी 2024 को 64.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया ने इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बड़ा दांव लगाया है। विजय केडिया के पास कंपनी के 13000000 शेयर हैं।

705 रुपये से 9 रुपये पर पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) के शेयर 4 जनवरी 2008 को 705.74 रुपये पर थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 6 नवंबर 2020 को 9.06 रुपये पर पहुंच गए। ऑल टाइम हाई से कंपनी के शेयरों में 98 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इधर, पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी लौटी है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 10 जनवरी 2024 को 64.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 600 पर्सेंट का उछाल आया है।

एक साल में कंपनी के शेयरों में 285% का उछाल
पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले एक साल में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 285 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 10 जनवरी 2023 को 16.52 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 जनवरी 2024 को 64.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 3 महीने में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 49.23 रुपये से बढ़कर 64.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 69.74 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 13.10 रुपये है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *