₹110 से टूटकर ₹5 पर आया शेयर, अब खरीदने की लूट, 9 जनवरी को बड़ी बैठक

₹110 से टूटकर ₹5 पर आया शेयर, अब खरीदने की लूट, 9 जनवरी को बड़ी बैठक

अनिल अंबानी की ज्यादातर कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस वजह से इन कंपनियों के शेयर भी पेनी की कैटेगरी में बदल गए। ऐसी ही एक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 5.65 रुपये है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बीते शुक्रवार को यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 4.82% की तेजी के साथ बंद हुआ। 17 अगस्त 2023 को शेयर ने 1.61 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था।

शेयर में कब कितनी तेजी
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर ने इस साल 21 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक महीने में यह शेयर 161 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है। तीन महीने की अवधि में यह शेयर 175 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। बता दें कि कुछ साल पहले इस शेयर की कीमत 110 रुपये तक गई थी। इस तरह, शेयर अब तक 99 फीसदी टूट चुका है।

अनिल अंबानी की कितनी हिस्सेदारी
रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर तिमाही तक 0.74 फीसदी पर प्रमोटर की दावेदारी है। इसमें अनिल अंबानी के पास 2,73,891 शेयर हैं। वहीं, पत्नी टीना अंबानी के पास 2,63,474 शेयर हैं। अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी के पास 28,487 शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 99.26 फीसदी है। एक तिमाही पहले यानी जून के दौरान प्रमोटर की हिस्सेदारी 43.61 फीसदी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 56.39 फीसदी थी।

सितंबर तिमाही के नतीजे
सितंबर तिमाही के दौरान रिलायंस होम फाइनेंस के नेट सेल्स में 99.78% की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की सितंबर तिमाही में 72.27 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान नेट लॉस 0.67 करोड़ रुपये था। EBITDA निगेटिव में 0.67 करोड़ रुपये था। एक साल पहले के 33.38 करोड़ रुपये से 102.01% कम है।

बीते दिसंबर महीने में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 9 जनवरी को निर्धारित की गई है। इस बैठक में 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *