Shatrughan Sinha On Sonakshi Wedding: जब हमें लगा कि वो…तो इसलिए सोनाक्षी-जहीर की शादी के लिए राजी हुए पिता शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha On Sonakshi Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इंटरफेथ (अलग अलग धर्म के शख्स की शादी) मैरिज से शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी फैमिली खुश नहीं? ऐसे बातें खूब सुनने को मिलीं. पर शादी के दौरान और उसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने जिस तरह की बातें की और जैसा व्यवहार दिखाया, उससे साफ हो गया कि उनकी बेटी की खुशियों से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं. तमाम अफवाहों पर उन्होंने अपने बयानों से ब्रेक लगा दिया. अब एक बार फिर शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी और जहीर की शादी पर बात की है.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में गलाटा इंडिया से बात की थी. इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी-जहीर को शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें दोनों ने बेटी और दामाद पर खूब प्यार बरसाया. वीडियो में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “लोगों ने कुछ भी कहने की कोशिश की. पर हमारे लिए, हमारे बच्चों की खुशी सबसे ऊपर है, खास कर हमारी बेटी की. जब हमें लगा कि वो खुश है और हमेशा खुश रहेगी…अब जो भी हुआ, उसने कुछ भी असंवैधानिक या कानून के खिलाफ नहीं किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

‘मा-बाप अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं’
शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं, “मा-बाप अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ करते हैं. अपनी बेटी के साथ खड़ा होना तो छोटी सी बात है.” इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी ने उन्हें लेकर कहा था कि मेरे पापा मेरी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि तब ये मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं वो बनूं और उम्मीदों पर खरा उतरूं. उन्होंने कहा, “इसलिए मैं उसके बराबर में एक पिलर की तरह खड़ा रहा उसके फैसले में. उसकी खुशी हमारी खुशी है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस दौरान कहा कि बेटियों को घर छोड़कर जाना ही होता है. हालांकि आज के दौर में वक्त बदल गया है. खास कर मेट्रो सिटीज़ में. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अब बेटियों 10 किलोमीटर दूर जाती हैं. इसलिए अब ये मामला घर और घर में रहने का मामला है. पर वो एहसास होना तो प्राकृतिक है.
सोनाक्षी जहीर की कोर्ट मैरिज
सोनाक्षी सिन्हा हिंदूं हैं और जहीर इकबाल मुस्लिम. पर इन दोनों ने अपने प्यार के आगे धर्म को दीवार नहीं बनने दिया. सोनाक्षी ने शादी के बाद अपने पोस्ट में बताया था कि वो और जहीर एक दूसरे को सात साल से डेट कर रहे थे. सोनाक्षी ने अपने ही घर में परिवार और तमाम करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर इकबाल से कोर्ट मैरिज की. जहीर और सोनाक्षी ने हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी नहीं की.
शादी में हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ समेत सोनाक्षी के बॉलीवुड के कई करीबी मौजूद रहे थे. बाद में सोनाक्षी ने तमाम फिल्मी सितारों और दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था, जिसमें सलमान खान समेत कई बड़े कलाकार शामिल हुए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *