चेहरे पर पहली बार शेविंग? जानिए एक्सपर्ट के ये ज़रूरी टिप्स!
अगर चेहरे पर बहुत ज्यादा बाल दिखें तो त्वचा अच्छी नहीं लगती। इसलिए इन्हें छुपाने के लिए हम अक्सर ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल तो नहीं हटते लेकिन त्वचा का रंग फीका पड़ जाता है, जिससे वह कम दिखाई देने लगते हैं।
कई लड़कियां फेस फैक्स करती हैं। आजकल फेशियल रेज़र आ रहे हैं जिनका इस्तेमाल अक्सर चेहरे पर किया जाता है। लेकिन अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे ही कुछ टिप्स डीआर जयश्री शरद ने अपने वीडियो में शेयर किए हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के सही तरीके भी बताए हैं.
चेहरा साफ़ करें
जब भी आप अपने चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपके चेहरे पर कुछ चिपक जाता है या फिर मॉइश्चराइजर त्वचा को चिपचिपा बना देता है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना चेहरा साफ करें। इसके लिए ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के अनुकूल हो।