Shilpa Shirodkar Exclusive : शहनाज गिल हैं पसंदीदा कंटेस्टेंट, Bigg Boss 18 का ऑफर आते ही कर दी थी हां
शिल्पा शिरोडकर सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में अपना कमाल दिखाने वाली हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में शिल्पा ने बताया कि जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला था तब उन्होंने तुरंत पहली बार में ही इस शो में शामिल होने के लिए हां कर दी थी, क्योंकि वो खुद बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं. शिल्पा ने कहा, “मेरे लिए बिग बॉस के घर में जाना मेरा सपना पूरा होने जैसा है और मैं इस शो में जाने के लिए बिलकुल भी नर्वस नहीं हूं बल्कि मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैं अब तक के बिग बॉस के सभी सीजन देख चुकी हूं.”
जब आप जैसी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बिग बॉस में जाती हैं तो जाहिर सी बात है कुछ तो आपने सोचा होगा या कोई प्लानिंग की होगी?
सच कहूं, तो बिग बॉस के घर में मैं क्या करूंगी, इस बारे में कुछ भी नहीं सोचा है, क्योंकि मैं ज्यादा सोचती नहीं हूं और जिस घर में हम पहली बार जा रहे हैं, वहां जिन लोगों से हम पहली बार मिलने वाले हैं. जिन्हें हम जानते ही नहीं, उनके लिए हम क्या प्लान बनाएंगे.
Shilpa Shirodkar #BB18 #BiggBoss18 #ShilpaShirodkar pic.twitter.com/ZEzwtCCIkA
— (@AskSunshine1) October 6, 2024
बिग बॉस में जाने का फैसला तो आपने ले लिया, लेकिन क्या कोई ऐसा डर है, जो आपको सता रहा है?
डर तो मुझे किसी बात का नहीं है, लेकिन मैं बहुत खुश रहने वाली इंसान हूं और मुझे मेरी खुशियां बांटना पसंद है. मुझे अकेले अच्छा नहीं लगता, सिर्फ उस बात का ही डर है और किसी बात का डर नहीं है. मैं वहां सभी के साथ रहूंगी. मुझे बिग बॉस के घर से अच्छी यादें इकट्ठा करके बाहर आना है.
आपने कहा कि आप इस शो की फैन रही हैं, तो आपका पसंदीदा सीजन कौन-सा था और कौन-सा खिलाड़ी आपको सबसे ज्यादा पसंद आया?
मुझे बिग बॉस का सीजन 13 बड़ा ही पसंद आया था, क्योंकि वो बहुत रियल था. उन कंटेस्टेंट के बीच होने वाले झगडे भी रियल थे, उनका प्यार भी रियल था. इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच की दोस्ती भी बहुत सच्ची थी. कोई भी चीज कैमरा के लिए नहीं लगती थी और मेरी पसंदीदा कंटेस्टेंट की बात करें तो वो शहनाज गिल हैं. मुझे शहनाज बड़ी ही प्यारी लगती थीं. वैसे बिग बॉस के बाकी सीजन भी मैंने बहुत एंजॉय किए हैं. लेकिन सीजन 13 बहुत खास था.
Bollywood se Tollywood tak hai inka danka, kya 90s queen @Shilpashirodkr , kar payegi Bigg Boss ke ghar mein bhi dhamaka?
Dekhiye #BiggBoss18 Grand Premiere @ColorsTV aur #JioCinema par.#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss #ShilpaShirodkar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/NOIEzCz30I
— JioCinema (@JioCinema) October 6, 2024
जब आप बिग बॉस के घर में जा रही हैं, ये आपने अपने परिवार को बताया, आपकी फैमिली का रिएक्शन क्या था? आपकी बेटी, पति, नम्रता-महेश बाबू सब ने क्या कहा?
मेरे परिवार को मुझ पर गर्व है. मेरी बेटी और मेरे पति ने हमेशा मेरा साथ दिया है और वो मेरे लिए बहुत खुश हैं. महेश-नम्रता के साथ मेरी पूरी फैमिली मेरे लिए एक्साइटेड है. वो सभी जानते हैं कि मुझे ये शो कितना पसंद है और इसलिए वो मेरे लिए बहुत खुश हैं. सभी बहुत सपोर्टिव हैं. लेकिन मैं मेरी बेटी को सबसे ज्यादा मिस करूंगी, मुझे रोज उससे फोन पर बात करने की आदत है. मैं नम्रता से बात करना भी मिस करने वाली हूं.