Shiny Hair: सिर्फ 10 रुपए में बाल बन जाएंगे साफ्ट, किचन की ये चीज आएगी काम
सर्दियों के दौरान बालों के रूखे और बेजान नजर आने का डर ज्यादा परेशान करता है. नमी की कमी अगर लगातार बनी रहे तो बालों को रिपेयर करना मुश्किल हो जाता है. बालों को शाइनी और स्ट्रेट करने के लिए लोग स्ट्रेटनर समेत कई महंगे प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट्स से रिजल्ट मिल जाते हैं पर इसके अपने कई नुकसान भी है क्योंकि इसमें केमिकल होता है जो कुछ समय बाद बालों को डैमेज करने लगता है. बालों को नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए घर पर ही कई उपाय किए जा सकते हैं.
भारतीय किचन में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो बाल, त्वचा और सेहत तीनों को दुरुस्त बनाए रखने में बेहद कारगर हैं. इन्हीं में से एक अंडा है जो बालों को नेचुरली स्ट्रेट कर सकता है. मार्केट में सिर्फ 8 से 10 रुपए में मिलने वाला अंडा बालों के लिए किस तरह फायदेमंद है ये हम आपको बताने जा रहे हैं.
हेयर केयर के घरेलू उपाय
बालों को घर पर ही शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं. होम रेमेडी का फायदा ये है कि इनसे नुकसान के बहुत कम चांस होते हैं. बालों को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने में एलोवेरा काम आता है. अगर आप इन्हें नेचुरली कलर करना चाहते हैं तो इसके लिए जामुन के बीज का पाउडर बेस्ट ऑप्शन है. इसी तरह सॉफ्ट और शाइनी हेयर पाने में अंडा भी काम आ सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर इन्हें हेल्दी और स्ट्रांग भी बना सकते हैं.
अंडे का ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
अंडा और नारियल तेल
अंडे में कोकोनट ऑयल को मिलाकर हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें और इसमें दो चम्मच पिघला हुआ नारियल तेल मिलाएं. इसमें बादाम के तेल को भी शामिल किया जा सकता है. नहाने या शैंपू करने से ठीक एक घंटे पहले इस मास्क को लगाएं. हाथ नहीं तो आप ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालों में अप्लाई कर सकते हैं. इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं. रिमूव करने के लिए शैंपू का यूज करें. इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं क्योंकि इससे बाल सिर्फ शाइनी बनेंगे बल्कि उन्हें पोषण भी मिल पाएगा.
अंडे और शहद का मास्क
अंडे के साथ शहद को मिलाकर लगाने से भी बालों में सॉफ्टनेस आती है. एक कटोरी में अंडा लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. आप इसमें ऑलिव ऑयल और दूध को भी मिक्स कर सकते हैं. इसे ब्रश की मदद से बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें और करीब एक घंटे बाद सिर को वॉश कर लें. ये हेयर मास्क बालों को चमकदार बनाने के अलावा इनकी ड्राईनेस को भी दूर करेगा.
अंडा और दही
आप चाहे तो अंडे में दही को मिलाकर भी बालों की देखभाल कर सकते हैं. दही में एंटीबैक्टीरियल गुण हैं जो स्कैल्प में हुए इंफेक्शन, डैंड्रफ और दानों को दूर कर सकते हैं. कटोरी में अंडा लें और इसमें करीब 3 चम्मच दही मिलाएं. अच्छे से मिक्स करने के बाद बालों में अंडा-दही के मास्क को अप्लाई करें और शैंपू से इसे क्लीन कर दें. हफ्ते में कम से कम दो बार इस होम रेमेडी को ट्राई करें.