झटका! हुंडई ने महंगी की लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये धांसू SUV, जानिए अब कितना धन ज्यादा लगेगा?

झटका! हुंडई ने महंगी की लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये धांसू SUV, जानिए अब कितना धन ज्यादा लगेगा?

जो ग्राहक हुंडई की वेन्यू खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उनको कंपनी ने एक बड़ा झटका दिया है। जी हां, क्योंकि हुंडई ने अपनी बेहतरीन एसयूवी वेन्यू की कीमत बढ़ा दी है। पिछले महीने हुंडई इंडिया ने घोषणा की थी कि उसकी कारों की कीमतें जनवरी 2024 से बढ़ाई जाएंगी। इसके तुरंत बाद ही कंपनी ने अब अपनी इस मोस्ट डिमांडिंग एसयूवी की कीमत में वृद्धि कर दी है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

चुनिंदा वैरिएंट की कीमत ₹11,900 बढ़ी

हुंडई ने वेन्यू रेंज के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 11,900 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह खास रूप से S+ 1.5 डीजल MT वैरिएंट पर लागू होती है। वहीं, SX 1.5 डीजल MT, SX(O) 1.5 डीजल MT, SX 1.5 डीजल MT डुअल-टोन और SX(O) 1.5 डीजल MT डुअल-टोन वैरिएंट 9,900 रुपये महंगी हो गई है।

₹4,900 बढ़ी इन वैरिएंट की कीमत

हुंडई वेन्यू E 1.2 पेट्रोल MT, S 1.2 पेट्रोल MT, S(O) 1.2 पेट्रोल MT, S(O) 1.2 पेट्रोल MT नाइट एडिशन, SX 1.2 पेट्रोल MT, SX 1.2 पेट्रोल MT डुअल-टोन, SX 1.2 पेट्रोल MT की कीमतें नाइट एडिशन और SX 1.2 पेट्रोल MT नाइट एडिशन डुअल-टोन में 4,900 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

कीमत क्या है?

हुंडई वेन्यू की कीमत अब E 1.2 पेट्रोल MT वैरिएंट के लिए 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है और SX(O) 1.5 डीजल MT डुअल-टोन वैरिएंट के लिए 13.44 लाख तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई वेन्यू वर्तमान में सात पेंट कलर ऑप्शन और 8 वैरिएंट में उपलब्ध है। इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इस मॉडल में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इन इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *