कांजीवरम की साड़ी के नाम से दुकानदार कर रहे ठगी, ऐसे करें असली नकली की पहचान
महिलाओं के बीच कांजीवरम साड़ी का एक अलग क्रेज है. यह साड़ी अपनी टाइमलेस ब्यूटी और एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती है. ऐसा इसलिए है कि कांजीवरम साड़ी आपके लुक में रॉयल टच ला देती है.
यह साड़ी इतनी पॉपुलर है कि हर मिला अपने वार्डरोब में एक असली कांजीवरम साड़ी जरूर चाहती है. दरअसल, बाजार में हर महंगी चीज का डुप्लीकेट आसानी से मिल जाता है. ऐसा ही कुछ मामला कांजीवरम साड़ी के साथ भी है. दुकानदार कई बार नकली सिल्क की साड़ी को कांजीवरम बताकर बेच देते हैं और ग्राहक सस्ते के लोभ में आकर इसे खरीद भी लेते हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों को असली और नकली कांजीवरम साड़ी के बीच का फर्क ही नहीं पता है.
धागे से करें पहचान
कांजीवरम की साड़ी बनाने के लिए असली रेशम के धागों का इस्तेमाल किया जाता है. रेशम के धागों की बनावट दानेदार होती है. आप साड़ी को छूकर असली और नकली का फर्क पता लगा सकते हैं.
दरअसल, जब आप नकली कांजीवरम साड़ी के धागे को घिसेंगे तो इसमें से धीमी आवाज आएगी बल्कि असली कांजीवरम की साड़ी क्योंकि रेशम के धागों से बनी होती है इसलिए उनमें से कोई आवाज नहीं आती है.असली कांजीवरम साड़ी को लाल रंग के रेशम के धागों से बनाया जाता है जबकि नकली साड़ी के लिए सफेद रंग के धागे का इस्तेमाल किया जाता है.