Showtime: नेपोटिज्म पर बनी है करण जौहर की नई सीरीज, इमरान हाशमी-मौनी रॉय निभा रहे हैं अहम किरदार
अक्सर कहा जाता है कि बॉलीवुड की ये जगमगाती दुनिया दिखने में जितनी चमकदार दिखती है असल में उतनी ही वो अंदर से अंधेरे से भरी हुई होती है. इस विषय पर अब तक कई वेब सीरीज और फिल्में बनाई गई हैं.
लेकिन अब भी लोगों की इस दुनिया को लेकर दिलचस्पी कम नहीं हुई है. यही वजह है कि मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में बॉलीवुड की और एक रंगीन कहानी बताने जा रहे हैं. और इस सीरीज के ट्रेलर से ये साबित हो गया है कि इस कहानी में ‘नेपोटिज्म’ को लेकर खुलकर बात होने वाली है.
मुंबई में इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करण ने बताया कि उनकी ये आने वाली सीरीज इंडस्ट्री के कुछ बड़े राज दुनिया के सामने लेकर आएगी. आपको बता दें, इमरान हाशमी, मौनी रॉय के साथ श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल, विशाल वशिष्ठ और महिमा मकवाना भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. 8 मार्च को रिलीज होने वाली इस सीरीज का ट्रेलर अब इंटरनेट पर स्ट्रीम हो रहा है.
यहां देखें ‘शोटाइम’ का ट्रेलर
टाइगर 3 में दमदार किरदार निभाने के बाद इमरान हाश्मी ‘शोटाइम’ में एक और शानदार किरदार करने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में इमरान एक प्रोड्यूसर बने हैं. सीरीज की कहानी उनके इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. मौनी रॉय इमरान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं हैं.
दमदार हैं ट्रेलर के कुछ डायलॉग
इस सीरीज के ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो आपके मन में सीरीज को लेकर उत्सुकता जगाएंगे. ‘नेपोटिज्म के मुखौटे के पीछे आखिर में हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है’ ये डायलॉग सुनकर तो ऐसे लग रहा है कि करण जौहर खुद अपने दिल की बात दर्शकों के सामने रख रहे हैं. खैर, अब ये सीरीज सच में बॉलीवुड की दुनिया का काला सच हमारे सामने पेश करेगी या फिर सच के नाम पर बॉलीवुड की अच्छाई हमें दिखाने की कोशिश की जाएगी ये जानने के लिए मार्च का इंतजार करना होगा.