सालार में राधा रमा का किरदार निभाने वाली श्रेया बोलीं, सोचा नहीं था इतना प्यार मिलेगा
श्रेया रेड्डी ने ‘सालार’ के साथ लंबे समय बाद तेलुगू सिनेमा में वापसी की है। यह फिल्म धमाकेदार रही है। फिल्म में राधा रमा मन्नार के किरदार में श्रेया रेड्डी की सभी तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म में श्रेया रेड्डी दमदार भूमिका निभाती नजर आईं। श्रेया रेड्डी ने फिल्म ‘सालार’ में अपने किरदार के बारे में पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स/जगबाणी/हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश…
. साल 2008 में ‘कांचीवरम’ के बाद आपने बड़े पर्दे पर सालार जैसे बड़े प्रोजैक्ट के साथ वापसी की है। ऐसे में जब आपको पब्लिक का इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो आपको कैसा महसूस हो रहा है? – मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। साथ ही दर्शकों और जो लोग मुझे पसंद करते हैं, उनकी आभारी हूं। जब निर्देशक नील ने मुझे ये रोल दिया था तो उन्होंने कहा था कि तुम्हारे इस रोल की हर कोई बात करेगा। उस समय उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ था। श्रेया ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके रोल को नोटिस किया जाएगा, पर यह कभी नहीं सोचा था कि इतना प्यार मिलेगा। साथ ही पहली बार मेरे लुक के लिए भी पहचानी गई हूं। हर कोई एक्टिंग के साथ मेरे लुक की भी तारीफ कर रहा है।