Shreyas Iyer, IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्निंग… घरेलू क्रिकेट में रन बनाने की मिली सलाह
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा.
मगर इससे पहले ही स्टार प्लेयर श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण श्रेयस को तीसरे मैच या फिर पूरी सीरीज से बाहर किया जा सकता है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने श्रेयस को वॉर्निंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि अय्यर को तीसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह सरफराज को मौका मिल सकता है.
ओझा ने कहा कि जब विराट कोहली और केएल राहुल की एंट्री होगी, तो श्रेयस को टीम से बाहर किया जा सकता है. कोहली और राहुल के आने से टीम मजबूत होगी. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे या नहीं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट कोहली शायद अगले दोनों टेस्ट मैच मिस कर दें.