श्रेयस अय्यर की जगह IND vs ENG टेस्ट सीरीज खेलने का हकदार है ये खिलाड़ी, भद्दी राजनीति के चलते नहीं मिलता मौका

मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है, टी-20 और वनडे को छोड़ दें तो अय्यर का बल्ला टेस्ट प्रारूप में नहीं बोल पा रहा है. उन्हें बार-बार फ्लॉप होने के बाद भी टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है. हालांकि उनकी जगह पर एक धमाकेदार बल्लेबाज़ को मौका दिया जा सकता है, जो पिछले कई सालों से रणजी के अलावा इंडिया A के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. माना जाता है कि ये खिलाड़ी हर बार खराब राजनीति का शिकार हो जाता है.

श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही है पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए चुना गया था. उन्होंने पहले मैच की दोनों ही पारियों में निराश किया. अय्यर ने पहली पारी में 35, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 13 रनों का योगदान दिया. उन्होंने साउथ अफ्रीका में भी दो टेस्ट मैच की सीरीज़ में खराब प्रदर्शन किया था और 2 मैच की 4 पारियों में केवल 41 रन बनाए थे. इसके बाद भी उन्हें भारतीय टीम में लगातार मौका दिया जा रहा है.

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

अय्यर की जगह पर युवा खिलाड़ी सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिलना चाहिए, जिनका बल्ला रणजी ट्रॉफी के अलावा इंडिया A के लिए बढ़-चढ़ कर बोलता है. उन्होंने हाल ही में इंडिया A की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 18 चौके के अलावा 5 छक्के शामिल थे. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया जा रहा है. उन्हें अय्यर की जगह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज़ में मौका दिया जा सकता था.

लगातार दो साल बटोरे रन

सरफराज़ खान ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में कमाल का प्रदर्शन किया था और इस टूर्नामेंट मे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने थे. उन्होंने पूरे सीज़न 6 मैच की 9 पारियों में 122.75 की औसत के साथ 982 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 4 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल थे. 2022-23 रणजी ट्रॉफी सीज़न में भी उन्होंने 92.66 की औसत के साथ 556 रनों को अपने नाम किया था. इसके बावजूद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में मौका न मिलना चिंता का विषय है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *