श्रेयस अय्यर पर BCCI लेगी U-टर्न? रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद आई बड़ी खबर
गुरुवार 14 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खत्म हुआ, जिसमें मुंबई ने 8 साल के इंतजार के बाद खिताब जीतने में सफलता हासिल की. मुंबई ने रिकॉर्ड 42वीं बार देश के सबसे बड़े फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस फाइनल में उस खिलाड़ी ने भी अहम योगदान दिया, जिस पर पिछले महीने तक गंभीर आरोप लग रहे थे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उसे सजा दी थी. ये खिलाड़ी हैं श्रेयस अय्यर, जिन्होंने इस फाइनल में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अब लगता है कि इसका इनाम उन्हें BCCI की ओर से मिलने वाला है.
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर फिर से विचार कर सकता है. रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेलने के बाद भारतीय बोर्ड उनको फिर से कॉन्ट्रेक्ट देने पर विचार कर सकता है. BCCI ने पिछले महीने ही अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की थी, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर किया गया था और इसके बाद से ही ये चर्चा की वजह बना हुआ था.
इस वजह से किया था बाहर
भारतीय बोर्ड ने तब दोनों खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी न खेलने के कारण सजा के तौर पर बाहर किया था. बोर्ड के सचिव जय शाह ने खुद खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी में खेलने को कहा था लेकिन जहां ईशान किशन इन सबसे दूर हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में प्रैक्टिस कर रहे थे, वहीं श्रेयस अय्यर भी मुंबई के लिए खेलने नहीं पहुंचे थे. श्रेयस को तब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. श्रेयस ने उस वक्त पीठ में दर्द की शिकायत की थी और इसे ही मुंबई के लिए न खेल पाने की वजह बताई थी, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इसे नहीं माना था और कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था.