श्री राम सबके हैं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर बोला आफताब राम लाल ने कराई वतन वापसी 10 माह से फंसा था सऊदी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद खुले मंच से कहा- राम सबके हैं। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर के आफताब ने प्रधानमंत्री के कथन पर अपने भरोसे के मोहर लगा दी।

10 महीने से सऊदी अरब में फंसा आफताब शेख अपने वतन लौट तो बोला कि उधर राम जी को घर मिला और उन्होंने मुझे अपने घर पहुंचा दिया। एक एजेंट ने डेढ़ लाख रुपए ठग कर गलत तरीके से उसे नौकरी के नाम पर सऊदी पहुंचा दिया था जहां उसे नाकाम मिल रहा था ना भारत आने का कोई रास्ता।

बार-बार प्रभु श्री राम का आभार जता रहे आफताब शेख मुजफ्फरपुर के औराई के रहने वाले हैं। रोजी रोटी के जुगाड़ में बिचलियों के माध्यम से आफताब सऊदी अरब चले गए। फर्जीवाड़ा के शिकार आफताब को ना तो वहां काम मिल रहा था और नहीं लौटने का उपाय। कई बार वीडियो जारी कर आफताब ने सरकार से गुहार लगाई थी कि उन्हें वतन वापस कराया जाए। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। घर लाने के लिए आफताब दर-दर की ठोकर खा रहे थे और कहीं से कोई उम्मीद की किरण भी दिखाई नहीं दे रही थी।

एक चैनल के साथ इंटरव्यू में आफताब ने बताया अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना और 500 साल बाद प्रभु श्री राम को उनका घर मिलने की खबर मिली तो उनसे गुहार लगाई कि मुझे भी अपने घर भेज दीजिए। प्रभु ने मेरी सुन ली और उनकी कृपा से मेरी वतन वापसी सुनिश्चित हुई।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *