पुरानी दिल्ली के बाजारों में श्रीराम अभियान आज से, 12 दिन पहले ही राममय हुआ खान मार्केट
पुरानी दिल्ली के बाजार प्रभु राम की भक्ति में सराबोर होंगे। यहां श्रीराम अभियान आज से शुरू होगा। सभी बाजारों में श्री राम गुणगान चौकी, श्री राम फेरी, श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
हर बाजार में श्रीराम ध्वज लगाकर सजावट की जाएगी। यह अभियान चांदनी चौक, भागीरथ प्लेस, नई सड़क, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, दरियागंज, श्रद्धानंद बाजार, खारी बावली, नया बाज़ार, कश्मीरी गेट सहित सदर बाजार के क्षेत्रों में चलेगा। 22 जनवरी को सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी एलईडी लगाई जाएगी।
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के नेतृत्व में दिल्ली के नेशनल क्लब में आयोजित एक श्री राम संवाद कार्यक्रम में पूरा खाका तय किया गया। कनफेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल संवाद की अध्यक्षता करते हुए सुभाष गोयल ने बताया कि 11 जनवरी से पुरानी दिल्ली के बाजारों को श्रीराम मय बनाया जाएगा।
12 दिन पहले ही राममय हुआ खान मार्केट
22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी के बाजार राममय होने शुरू हो गए है। इस कड़ी में नई दिल्ली इलाके की विख्यात खान मार्केट भगवा झंडियों व झंडों से पाट दी गई है। झंडियों व झंडों पर इन पर ऊँ लिखा है।