श्री राम आराध्य देव हैं…कांग्रेस को ऐसे राजनीतिक निर्णय नहीं लेने चाहिए- न्योता ठुकराने पर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया
श्री राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाने वाली कांग्रेस को अब उसी के एक नेता ने नसीहत का पाठ पढ़ाया है. कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रीराम को आराध्य देव बताते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस तरह के राजनीतिक निर्णयों से दूर रहना चाहिए था.
राम मंदिर पर कांग्रेस की ओर से लिए गए स्टैंड पर असहमति जताने वाले कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया हैं जो गुजरात में पार्टी का कमान संभाल चुके हैं. वर्तमान में पोरबंदर से विधायक भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की ओर से जारी बयान को शेयर करते हुए कांग्रेस को इस तरह के राजनीतिक निर्णयों से दूर रहने की नसीहत दी है.
भगवान श्री राम आराध्य देव हैं।
यह देशवासियों की आस्था और विश्वास का विषय है। @INCIndia को ऐसे राजनीतिक निर्णय लेने से दूर रहना चाहिए था। pic.twitter.com/yzDTFe9wDc
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) January 10, 2024
कांग्रेस नेताओं ने न्योते को किया है अस्वीकार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को कांग्रेस द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद ही अर्जुन मोढवाडिया ने ये पोस्ट किया है. इससे पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दूरी बनाए रखने का ऐलान किया था. कांग्रेस के इस फैसले के बाद से ही भाजपा हमलावर है. इसके बाद कांग्रेस के नेता भी पार्टी के इस निर्णय से असहमति जता रहे हैं.
कांग्रेस ने अस्वीकार किया था न्योता
बुधवार शाम ही कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मिले न्योते को अस्वीकार कर दिया था. इसमें कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी को जो आमंत्रण मिला वह उसे ससम्मान अस्वीकार करते हैं.